शिक्षक दिवस पर देश-विदेश के 25 शिक्षकों का मातृभाषा ने किया सम्मान

2 0
Read Time2 Minute, 30 Second

इन्दौर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों का मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस पर ‘राष्ट्र निर्माता सम्मान’ से सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में भारत सहित यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देश के शिक्षक भी सम्मिलित हुए।

मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा ने बताया कि ‘सम्मानित शिक्षकों में लन्दन से प्रेम मंगल, ऑस्ट्रेलिया से डॉ. भावना कुँअर सहित भारत में निज़ामाबाद, तेलंगाना से श्रीमन्नारायण चारी विराट, तेलंगाना, आगरा से गणतंत्र जैन ओजस्वी, जोधपुर से डॉ. नीना छिब्बर, दिल्ली से चन्द्रमणि मणिका एवं मानसी शर्मा, दुर्ग छत्तीसगढ़ से सीता गुप्ता, छिंदवाड़ा से डॉ. मनीषा जैन, अलीराजपुर से संध्या रामप्रसाद पाण्डेय, देवास से डॉ. यशोधरा भटनागर एवं ऋचा तिवारी व इन्दौर से डॉ. सुनीता फड़नीस, ममता सक्सेना, अलका भार्गव, अनुपमा समाधिया, सुरेखा सिसौदिया, मणिमाला शर्मा, रश्मिता शर्मा, सरला मेहता, डॉ. सुधा चौहान, शीला चंदन, अनिता शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, तथा डॉ. नरेंद्र नागर को सम्मानित किया गया।

राष्ट्र निर्माता सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ‘शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण दोनों खेलते हैं, वे राष्ट्र का निर्माण करते हैं। इसी भाव के साथ संस्थान ने चयनित शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता की संज्ञा देकर सम्मानित किया।’
संस्थान के संरक्षक राजकुमार कुम्भज सहित कार्यकारिणी ने शुभकामनाएँ प्रेषित कर आभार व्यक्त किया।

matruadmin

Next Post

शिक्षक दिवस पर डॉ. नरेन्द्र नागर हुए सम्मानित

Mon Sep 9 , 2024
इन्दौर। वर्षों तक इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्यापन करवाने और बतौर प्राचार्य विद्यार्थियों के निर्माण का कार्य करने वाले व्यक्तित्व डॉ. नरेन्द्र नागर को लन्दन की प्रतिष्ठित पत्रिका इंग्लिश न्यूज़ द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। भारत में पत्रिका के संपादक प्रो.(डॉ.) दीपक राउत ने यह सम्मान किया। ज्ञात हो […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।