श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति शताब्दी सम्मान में देगी एक-एक लाख रुपए की राशि
इंदौर। देश की प्राचीन संस्था श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर द्वारा इस वर्ष का शताब्दी सम्मान जम्मू के कुलदीप सुमबिल अग्निशेखर व भोपाल के डॉ देवेन्द्र दीपक को दिया जाएगा।
सन् 1910 से स्थापित यह संस्था अपने शताब्दी वर्ष 2011 से साहित्य जगत् की जानी-मानी हस्तियों को शताब्दी सम्मान से सम्मानित करती है। समिति के प्रधानमंत्री प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी, आयोजन संयोजक सूर्यकान्त नागर व प्रचार मंत्री अरविंद ओझा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस सम्मान में एक लाख रुपए की राशि सम्मानित होने वाले साहित्यकार को दी जाती है।
अब तक समिति शताब्दी सम्मान से डॉ. आनंदप्रकाश दीक्षित, डॉ. रामदरश मिश्र, डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय, श्री जी. गोपीनाथन, डॉ. प्रभातकुमार भट्टाचार्य, डॉ. विजय बहादुर सिंह, डॉ. कमलकिशोर गोयनका, डॉ. रमेशचन्द्र शाह, श्री बलराम, श्रीमती चित्रा मुद्गल, डॉ. दामोदर खड़से, प्रो. रमेश दवे, श्रीती ज्योत्स्ना मिलन, डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी, डॉ. श्यामसुंदर दुबे, डॉ. जयकुमार जलज, श्री शिवनारायण, डॉ. कृष्णा अग्निहोत्री, श्रीमती मालती जोशी, श्री बी.एल. आच्छा, श्री राजकुमार कुम्भज को सम्मानित कर चुकी है।