वैष्णव कन्या विद्यालय में अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न

0 0
Read Time2 Minute, 44 Second

“सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें विद्यार्थी”

इंदौर। श्री वैष्णव कन्या विद्यालय गुमास्ता नगर में अंतर विद्यालयीन निबंध, चित्रकला और गायन-वादन प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में शहर के 19 विद्यालयों के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखक और पत्रकार श्री मुकेश तिवारी थे। श्री तिवारी ने छात्र-छात्राओं को आव्हान किया कि वह नकारात्मकता को नकारते हुए सकारात्मक भाव के साथ अपने शैक्षणिक भविष्य को उज्ज्वल बनाएं और आगे बढ़ें। प्रतिस्पर्धा से घबराएं नहीं क्योंकि जब तक प्रतिस्पर्धा में शामिल नहीं होंगे सफलता या विजय नहीं मिलेगी।

अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री कैलाशचंद्र आगार ने की। निबंध प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती महिमा शुक्ला, चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक श्री अंकित रघुवंशी, सुगम संगीत प्रतियोगिता के निर्णायक संचित तेलंग श्रीमती शुभदा मराठे थे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या सुश्री ममता शुक्ला द्वारा किया गया एवं अतिथि परिचय दिया गया। सामूहिक भजन प्रतियोगिता में एमराल्ड हाइट्स प्रथम चमेली देवी पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा न्यू पिंक फ्लावर हाई सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा चलित मंजूषा एमराल्ड हाइट्स स्कूल को प्राप्त हुई। चित्रकला प्रतियोगिता में चलित मंजूषा नेशनल पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई।

इस अवसर संस्था के अध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया, उपाध्यक्ष श्री कमल नीमा, सचिव श्री अनिरुद्ध नागर, सहसचिव अमित पसारी एवं कोषाध्यक्ष श्री अशोक तोतला, श्री वैष्णव समूह के सीबीएसई स्कूल ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती रश्मि तलवार एवं प्राचार्य सुश्री ममता शुक्ला उपस्थित रहे।

matruadmin

Next Post

सी ई पी आर डी द्वारा पर्यावरण केंद्रित काव्य गोष्ठी आयोजित

Sat Nov 19 , 2022
इन्दौर। सी ई पी आर डी (पर्यावरण विकास केंद्र) द्वारा शनिवार को कुंती माथुर सभागार में पर्यावरण केंद्रित साहित्य गोष्ठी में लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों ने पर्यावरण के प्रति आदर और समर्पण भाव से हृदय स्पर्शी रचनाओं का पाठ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ढोबले और संचालन संस्था के संयोजक सत्यनारायण मंगल ने […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।