आत्म विश्वास

0 0
Read Time1 Minute, 0 Second


मुसीबत का पहाड़,
कितना भी बड़ा हो।
पर मन का यकीन,
उसे भेद देता है।
मुसीबतों के पहाड़ों को,
ढह देता है।
और अपने कर्म पर,
जो भरोसा रखता है।।

सांसारिक उलझनों में,
उलझा रहने वाला इंसान।
यदि कर्म प्रधान है तो,
हर जंग जीत जायेगा।
और हर परस्थितियों से
बाहर निकल आएगा।।

लिखता है कहानियाँ,
सफलता की इंसान।
गिरा देता है पहाड़ो को,
अपने आत्म विश्वाव से।
और यही से निकलता,
बहुमूल्य हीरा को।
और यह काम इंसान ही
अपने बूते पर करता है।।

रखो यकीन अपने,
आत्मबल पर तुम।
यकीन से में कहता हूं,
बदल जाएगी तेरी किस्मत।
न हो यकीन अगर तुमको,
तो कुछ करके काम देखो,
सफलता चूमेगी तेरे
कदमो को।।

जय जिनेन्द्र देव
संजय जैन “बीना”
मुम्बई

matruadmin

Next Post

दो मुक्तक

Sun Jun 13 , 2021
नज़ाकत समय की समझा करो नहीं हर एक से उलझा करो अपरिचित से न हाले दिल कहो मात्र दो बात कर चलता करो।।१ वैसे तो आवारा बनकर घूम रहे अंबर धरती उछल उछल कर झूम रहे जब मित्रों का प्यारा प्यारा साथ मिला अपनी उनकी गाथा सुनकर झूम रहे।।२ एक […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।