भारत की साहित्यिक संस्था “राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान” द्वारा श्रीमती कमला सिन्हा जी के स्मृति मे आयोजित अखिल भारतीय साहित्यिक प्रतियोगिता संपन्न हुआ ! इस कार्यक्रम को संस्था के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश कुमार द्वारा आयोजित किया गया जो कार्यक्रम के रूपरेखा भी तैयार किये! “श्रीमती कमला सिन्हा” के प्रथम स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे कमला जी के भतीजे रूपेश कुमार ने कहाँ की श्रीमती कमला सिन्हा एक धार्मिक, धर्मप्रयाण, एव समाजिक सरोकार से परिपूर्ण महिला थी ! इनके पति सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के अति महत्वपूर्ण पद आंतरिक लेखा निरीक्षक के पद से सेवा मुक्त हुए थे ! इनका पुरा जीवन आध्यात्मिकता मे गुजरा था ! लेकिन ईश्वर के आगे किसी की नही चलती है ! काल की कपाल ने एक झोखे मे नश्वर शरीर से अमर आत्मा को हम सभी से दूर कर दिया ! इस विशाल प्रतियोगिता मे पूरे भारत के सभी प्रांतों के एक से बढ़कर एक साहित्यकारों ने भाग लिया! सभी की रचनाएँ काबिले तारीफ थी! जिसमे गरिमा विनित भाटिया, अमरावती, महाराष्ट्र , डॉक्टर महताब अहमद आजाद , उत्तरप्रदेश , संजय भास्कर , हरियाणा , नरेश चन्द्र उनियाल, उत्तराखंड , नेतलाल प्रसाद यादव, झारखंड , मिथिलेश कुमार सिंह, वाराणसी , वीना अडवाणी, महाराष्ट्र , सीमा रानी मिश्रा , हरियाणा , प्रियंका जायसवाल , सिलीगुड़ी , ऋतु गर्ग, सिलीगुड़ी, बंगाल , कंचन वाष्णेय , दिल्ली , ज्योति भाष्कर ‘ज्योतिर्मय’, सहरसा , बिहार , प्रीति चौधरी ‘मनोरमा’ , बुलंदनगर, उत्तर प्रदेश , डॉक्टर आशुतोष, हरियाणा , आशीष भारती, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश , भूपसिंह भारती, हरियाणा , सुधा बसोर , गाजियाबाद , रामेश्वर शांडिल्य , कल्पना भदौरिया ‘स्वप्रिल’ , उत्तर प्रदेश , भाष्कर सिंह ‘मणिक’, कोंच, रवि रश्मि ‘अनुभूति’, मुंबई, अनीता त्रिपाठी अनुपम, कानपुर, उत्तर प्रदेश , उमा वैष्णव , सुरत , गुजरात, रीना मिश्रा, देवरिया , उत्तर प्रदेश , डॉक्टर नीलू समीर, मध्य प्रदेश , निशा गुप्ता , सिलीगुड़ी , सोनी केडिया, सिलीगुड़ी , वंशिका गुप्ता, सिलीगुड़ी , राजकुमार छापड़िया, महाराष्ट्र , वी अरुणा, कलकता , सुरेन्द्र नाथ सिंह, गाजीपुर , टी के पांडेय , दिल्ली, कवि तुलसी विश्वास, भीम कुमार, झारखंड , रूबी प्रसाद, सिलीगुड़ी, डॉक्टर विजय लक्ष्मी, काठगोदाम, आशा बंसल , सिलीगुड़ी, ऐडवोकेट रिंकी गुप्ता, सिलीगुड़ी , विजय कुमार, कंकेर , विशाल चतुर्वेदी ‘उमेश’ , रमाकांत सोनी, राजस्थान , ऋचा कुशवाहा, गोपालगंज, बिहार , रमा बहेड, हैदराबाद , श्रीमती सरोज साव कमल, रायगढ़, छतीसगढ , डोमन निषाद डेविल, छतीसगढ से कुल 45 प्रतिभागी भाग लिए ! सभी सम्मानित प्रतिभागियो
को प्रथम स्मृति दिवस 18 मई 2021 को “श्रीमती कमला सिन्हा सम्मान-2021” से सम्मानित किया जायेगा ! यह सम्मान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवलपाल प्रभाकर , दिनकर , यूनाईटेड कृयटीवीटी पब्लिकेशंस के गोपाल कृष्ण देब एव राष्ट्रीय महासचिव रूपेश कुमार जी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा ! जिसका उध्घाटन संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शायरा प्रिया सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव , ऐडवोकेट अनुजा ‘मनु’, वर्तमान सुप्रीम कोर्ट लाँ ऑफिसर दिल्ली के द्वारा किया जायेगा !