घबराकर नहीं मुस्कुराकर लड़े समस्या से

0 0
Read Time4 Minute, 36 Second

समय घबराने का नहीं बल्कि धैर्य रख कर मुस्कुराने का है,,घबराकर हम किसी भी परिस्थिति में किसी भी समय किसी भी समस्या का हल नहीं निकाल सकते है, जबकि धैर्य रखकर में हम हर परेशानी से निकल कर मुस्कुरा सकते है ,
घबराहट में या घबराने से हमारे मानसिक पटल पर अनेकों नकारात्मक विचारो का प्रसारण होने लगता है
क्या होगा,,केसा होगा,,केसे करेगे,,केसे निकलेंगे ,,केसे केसे केसे अनेकों अनेकों ,फ्लाना फलाना ,विचार हमारे मस्तिष्क में आना शुरू हो जाते है क्योंकि की हम अभी घबराए हुए हैं
अभी हमारी मुस्कुराहट सो रही है हमारा धैर्य अभी हमारे साथ नहीं है,जब हम मुस्कुराते है तो हमारे अंदर सकारात्मकता का प्रवाह होने लगता है मानसिक तनाव दूर होता है पटल पर फिर समाधान वाले विचार आने लगते है हमारे मस्तिष्क में ऊर्जा बनने लगती है जो हमें अंदर से मजबूत रखने में सहयोग करती है उस ऊर्जा शक्ति से हम किसी भी समस्या का समाधान करने में सक्षम होते है फिर हम भयभीत नहीं होते बल्कि समस्या से लड़ने या समाधान पर विचार करने लगते है जब तक समाधान वाली विचारधारा हमारे अंदर प्रवाह नहीं होती हम डर से दूर या डर हमसे दूर नहीं होता
जब हम धैर्य और मुस्कुराहट के साथ किसी समस्या पर विचार करते है तो भय,डर,चिंता, हार ,या किसी भी नकारात्मक विचार का प्रसारण आपके अंदर नहीं हो ता है
मुस्कुराकर सदेव ही हम समाधान ओर निराकरण वाली वैचारिक भूमिका में सफल होते है फिलहाल जो महामारी का दौर चल रहा है इससे अनेकों डर,अनेकों ऐसे नकारात्मक विचार हमारे अंदर रोजाना उठ रहे है जो हमारी मानसिक व्यवस्था मे तनाव और भय को नजदीक कर रहे है,,
जबकि हम स्वस्थ हैं ,घबराकर हमने जो विचार किया उस विचार ने हमें भय दिया है ओर मुस्कुराकर हम अगर कोई विचार करते है तो हमें भय नहीं हल मिलेगा,,,समाधान मिलेगा,,,,

कोराना बीमारी एक समय तक रहेगी चली जाएगी , जो आये है उसे जाना हैं ,,बस आपको उसके रहने तक मुस्कुराकर धैर्य रखना होगा,,

यही धैर्य आपको हर समय मजबूत ओर स्वस्थ बनाकर रखेगा,,,
अभी हमे अमीर ,गरीब बडा छोटा, उचा नीचा लाभ हानि कामना खर्च से ज्यादा केवल स्वस्थ रहने पर ध्यान देना है
इस समय हमारा जीवन रूपए पैसे सुख सुविधा वाले धन से नहीं स्वस्थ धन से चल रहा है या चलेगा, चल सकता है

रूपए की थैलियां देकर भी आक्सीजन नहीं मिल रही,,डॉक्टर नहीं मिल रहे अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे सोचे क्या काम आया यह पैसा रुपया ,

अगर आप स्वस्थ है तो सबसे बड़े धनवान है मुस्कुराहट की पूंजी अपने पास है तो आप छोटे से घर में भी जीवन सुखद जी सकते है अगर आप अस्वस्थ है तो बंगला गाड़ी भी किसी काम की नहीं बीमारी ही ऐसी है के आपको अपनो को नजदीक नहीं आने दे रही है ,इस लिए किसी भी तरह को कोई भी ऐसी विचारधारा में नहीं डूबे जिससे आप अपने आप को बीमार महसूस करे ,अपने मानसिक स्तर को नियंत्रित रख पाए इस लिए मुस्कुराए
समय संकट का है घबराने का नहीं है इस यह संकट हम घबराहट नहीं दे सके इस लिए मुस्कुराए समय सुरक्षित रहने का है स्वस्थ रहने का है मुस्कुराकर इस समस्या को भी हम हरा देंगे।
स्वस्थ रहे ,मस्त रहे,
स्वस्थ रहना प्रथम प्राथमिकता हो।

राजेश शर्मा

उज्जैन (मध्यप्रदेश)

matruadmin

Next Post

कोविड-19 बच्चों के तन ही नहीं, मन पर भी छोड़ रहा है गहरा प्रभाव

Tue Apr 27 , 2021
कोरोना के दूसरे लहर में बच्चों में संक्रमण का दर अधिक देखने को मिल रहा है और उनके लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है इसलिए उन्हें अधिक सावधानी एवं सतर्कता रखने की आवश्यकता है। बच्चे अपने साथियों से मिलने के लिए बेचैन है। घर के सीमित दायरे में बने रहने की […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।