कोविड-19 बच्चों के तन ही नहीं, मन पर भी छोड़ रहा है गहरा प्रभाव

1 0
Read Time6 Minute, 4 Second

कोरोना के दूसरे लहर में बच्चों में संक्रमण का दर अधिक देखने को मिल रहा है और उनके लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है इसलिए उन्हें अधिक सावधानी एवं सतर्कता रखने की आवश्यकता है। बच्चे अपने साथियों से मिलने के लिए बेचैन है। घर के सीमित दायरे में बने रहने की लंबी अवधि के कारण उनमें अनेक मनोवैज्ञानिक एवं व्यावहारिक समस्याएं देखने को मिल रही है। हेल्थ डे न्यूज़ (15 मार्च, 2021) के एक रिपोर्ट में शोध के हवाले से कहा गया है कि वर्तमान परिवेश में 46% बच्चों में मनोवैज्ञानिक एवं मानसिक समस्याएं देखी जा रही है। लड़कों में लड़कियों की अपेक्षा अधिक समस्याएं पाई जा रही है। दुश्चिंता/चिंता (36% लड़कों व 19% लड़कियों में), अवसाद (31% लडकों व 18% लड़कियों में), नींद की समस्या (24% लड़कों व 21% लड़कियों में), परिवार के सदस्यों से अलग-थलग रहना (14% लड़कों व 13% लड़कियों में), आक्रामक व्यवहार (8% लड़कों व 9% लड़कियों में) पाया जा रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर दुनिया में भय और तनाव का वातावरण बना दिया है। इसका सबसे खराब प्रभाव बच्चों के भावनाओ व संवेगों पर देखा जा रहा है। बच्चों को स्वाभाविक वातावरण नहीं मिल पा रहा है, उन्हें अधिकांश समय घरों में रहना पड़ रहा है। घर के बाहर जाने के मौकों पर भी कोविड-19 के संक्रमण के खतरे के कारण उन्हें अनेक पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है। इन परिस्थितियों के कारण उनमें व्यावहारिक समस्याओं के साथ-साथ अनेक संवेगात्मक समस्या के लक्षण दिख रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति में एकांकी परिवार के बच्चों में सबसे ज्यादा अकेलापन एवं उदासी की संभावना है। बच्चे कोमल मन के होने से भावनात्मक रूप से जल्दी विचलित हो जाते हैं। बच्चों के कोमल मन एवं संवेदनशील दिमाग पर कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें अनेक संवेगिक समस्याएं खड़ी कर रही हैं।

बच्चों की प्रमुख मनोवैज्ञानिक समस्याएं:-

भयभीत रहना

चिंतित रहना

चिड़चिड़ापन

आवेश पूर्ण व्यवहार

अपनी रुचि के कार्य में भी मन न लगना

नकारात्मक सोच की अधिकता

अकेलापन महसूस करना

छोटी-छोटी बातों के लिए जिद करना

तनावग्रस्त रहना

स्वयं को चोट पहुचाना

नींद में घबराकर उठ जाना

भूख में कमी

उदासी

अकेलापन

अनियमित दिनचर्या

व्यावहारिक समस्याएं

निवारण के उपाय:-

रोजाना बच्चों के से कुछ नई गतिविधियां कराएं

बच्चों के दिनचर्या नियमित रखने का प्रयास करें

टीवी एवं मोबाइल पर अत्यधिक समय व्यतीत न करने दें

कोरोना संबंधित समाचारों को अधिक खोजने, पढ़ने एवं देखने न दें

सृजनात्मक कार्यों के लिए वातावरण प्रदान करें

बच्चों से खुलकर बातें करें

भविष्य के लिए अच्छी योजनाएं बनाएं

भूतकाल की अच्छी यादों को दोहराएं जैसे- बर्थडे पार्टी, शादी पार्टी इत्यादि के फोटो एवं वीडियो देखें

बच्चों के साथ नए-नए खेल खेलें

बच्चों के साथ अंताक्षरी खेले

बच्चों के साथ नृत्य करें

समूह गायन करें

बच्चों को कहानियां सुनाएं

बच्चों को उनके उम्र एवं क्षमता के अनुरूप घरेलू कार्यों को करने का अवसर प्रदान करें तथा उनकी प्रशंसा करें

बात-बात पर उन्हें न टोके, प्यार से समझाएं

उनके मनपसंद के भोजन बनवाएं

सुबह-शाम शारीरिक ब्यायाम कराएं

पूजा एवं प्रार्थना में उन्हें भी शामिल करें

योग व ध्यान का अभ्यास कराएं

अच्छी कहानी की पुस्तकें पढ़ने के लिए दें

फोन व वीडियो कॉल के माध्यम से उनके दोस्तों से बातचीत कराते रहें

अतार्किक मांगों की पूर्ति न करें

नए कौशलों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करें जिनमें उनकी रूचि हो

बच्चों को भय का सामना करना तथा उस पर विजय प्राप्त करना सिखाए

बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं डराएं नहीं, उन्हें महसूस कराएं कि वे सुरक्षित हैं।

माता पिता अपने बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सतर्क एवं प्रयासरत रहते हैं किंतु आज के परिवेश में अभिभावकों को अपने बच्चों के मनोवैज्ञानिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जागरूक रहना होगा क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य ठीक न रहने से बच्चों की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली भी कमजोर होता है, इसलिए महामारी में बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रयास भी नितांत आवश्यक है।

डॉ मनोज कुमार तिवारी

matruadmin

Next Post

गुजर रही है जिंदगी अब ऐसे मुकाम से

Tue Apr 27 , 2021
गुजर रही है जिंदगी अब ऐसे मुकाम से, अपने भी दूर हो गए जरा से जुखाम से। पास रहकर भी हम ,कितने दूर हो गए, इस महामारी से हम सब मजबूर हो गए। सोचा न स्वपन मे,ऐसा समय भी आयेगा, अपने पास वाला भी हमसे दूर हो जाएगा। तरस रहे […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।