1
0
Read Time41 Second
जीवन की चिंता किसे है
अभी तो कुंभ चल रहा है
यह भी सब जानते है ,
कही चुनाव चल रहा है
सवाल न उठाओ उनसे
वे अवसर के बादशाह हैं
उन पर फ़र्क नही पड़ता
कोरोना में कौन मर रहा है
मरने पर मोक्ष मिलेगा सबको
क्योंकि अभी कुंभ चल रहा है
उनकी तो संवेदना मर गई
तुम देखो, यह देश जल रहा है
कौन हैं ये जो बोलते है सच
इस समय तो झूठ चल रहा है
मौत पर यूं सवाल न उठाओ
बादशाह चुप है देश बदल रहा है।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
425