ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया…..
मां का स्वागत करने को,
घर द्वार सजाओ भैया।
घर के आंगन में सुंदर सी,
रंगोली बनाओ भैया।
ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया…..
फूलों की सुंदर लड़ियों से,
पूजाघर को सजाओ भैया।
होवे प्रफुल्लित तन मन जब,
गणपति संग विराजे मैया।
ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया…..
रक्तपुष्प माला पहनाओ,
चुनरी लाल उड़ाओ भैया।
धूप जलाओ दीप जलाओ,
मां को तिलक लगाओ भैया
ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया……
मेवा मिष्ठान के भोग लगाओ,
लक्ष्मी मां को मनाओ भैया।
माता रानी के चरणों में सब,
मिलकर शीश झुकाओ भैया।
ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया…….
सुख समृद्धि सबको देगी,
घर के भंडार भरेगी मैया।
दौलत शोहरत सब कुछ देगी,
ममता की छांव भी देगी मैया।
ता ता थैया करो रे भैया,
घर आईं हैं लक्ष्मी मैया।
झोली खाली भरेगी सबकी,
कृपा करेगी लक्ष्मी मैया……
रचना
सपना
जनपद औरैया