Read Time5 Minute, 42 Second
श्रीदेवी क13 अगस्त 1963 को जन्मी श्री अम्मा यंगर अयप्पन उर्फ श्रीदेवी तमिलनाडु के सिवाकाशी कस्बे में हुवा था पिता कन्नड़ ओर माता तेलगु परिवार से थी
पहली तमिल फिल्म 3 साल की उम्र में थूंनई वन थी
श्री की बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूसरी फिल्म में ही अवार्ड से नवाजा गया था जो दक्षिण भारतीय फिल्म थी
फ़िल्म जुली 1975 में मुख्य हीरोइन के बहन का किरदार भी निभाईं थी
लेकिन पहली हिंदी फिल्म बतौर मुख्य किरदार सोलवा सावन 1979 थी
हिम्मतवाला 1983 से श्रीदेवी ने खुद को स्थापित कर दिया
ओर न केवल जनता को अपने अभिनय का जलवा दिखाया वरन डांस से भी सभी का दिल जीत लिया
1984 में फ़िल्म तोहफा से श्री ने सभी को अपना बनाते हुवे अभिनय शिखर पर जा पहुची
कमल हासन के साथ फ़िल्म सदमा 1983 की कल्पना श्री के बिना अधूरी ही होती,
फ़िल्म जांबाज में श्री का किरदार छोटा था पर पूरी फिल्म उनके नाम रही
फ़िल्म कर्मा, नगीना
मिस्टर इंडिया, मिस्टर इंडिया,
चालबाज में दोहरी भूमिका लाजवाब निभाई
1989 में चांदनी से श्री ने अभिनय की ऐसी छटा बिखेरी की पूरे देश मे उनकी ठंडक छा गई
लम्हे, के लिए दूसरा फ़िल्म फेयर अवार्ड मिला
1992 में बिग बी के साथ खुदा गवाह
1993 में पूरे देश मे फ़िल्म रूप की रानी चोरो का राजा के लिए जनता से वोटिंग करवा कर श्री ने रूप की रानी का किरदार निभाया यह फ़िल्म उस वक्त की सबसे महंगी फ़िल्म थी
जुदाई 1997 के बाद आपने अभिनय से ब्रेक लिया
फिर कमबैक किया इंग्लिश विंग्लिश 2011 में, फ़िल्म न केवल सफल रही श्री के अभिनय की धार ओर तीक्ष्ण हो चली थी
फ़िल्म मॉम 2017 में सौतेली माँ का किरदार ओर बदला काबिले एहतराम था,
साथ ही श्री ने मालिनी अय्यर नामक टीवी सीरियल में भी सफल काम किया था
आप को 2013 में पद्मश्री जो कि देश का चौथा सबसे बड़ा अवार्ड है से नवाजा गया
हिंदी सिनेमा में
मिस्टर इंडिया चालबाज, लम्हे, नगीना के लिए फ़िल्म फेयर
ओर 2 तमिल एक तेलगु फील्म के लिए फ़िल्म फेयर से नवाजा गया
श्री के अभिनय की असीमित उचाइयां देखने को मिली फ़िल्म गुमराह में जिसमे विदेशी जेल में कैदी की दिल दहला देने वाला अभिनय दिखाया के दर्शकों की रूह तक कॉप गई थी,
श्री के समकालीन जितनी भी अभिनेत्रिया थी उनमे श्री निसन्देह सबसे ऊपर खुद को स्थापित किया था अपने अभिनय कौशल और नृत्य के दम पर,
कुछ फिल्में तो श्री के बिना सोची भी नही जा सकती थी
श्री भारत के बॉलीवुड इंडस्ट्री की अघोषित पहली लेड़ी सुपरस्टार मानी जाती है
श्री ने न केवल तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, फिल्मो में भी अभिनय के जलवे बिखेरे थे
श्री की अभिनय की एक खास बात यह थी कि उन्होंने हर तरह के किरदारों से बखूबी इंसाफ किया
चाहे मार्डन प्रेमिका हो या घरेलू पत्नी या परिवारिक किरदार
उनके अभिनय क्षमता हर फिल्म के साथ परिपक्वता लाती जाती थी
कल रात दुबई में एक शादी समारोह में 54 वर्षीय श्री अचानक दिल का दौरा पड़ने से गुज़र गई
पूरे बॉलीवुड इस खबर से गमगीन है
श्री को हमारे ,,,,,, समाचार पोर्टल की तरफ से श्रद्धांजली
हिंदी फिल्मों की पहली लेडी सुपरस्टार के विदाई
#इदरीस खत्री
परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।
Post Views:
471