हिसार |
नवोदित लेखकों को मंच प्रदान कराने के उद्देश्य से पिछले इक्कीस साल से चलाए जा रहे मासिक काव्य गोष्ठी कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर की प्रमुख साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था प्रेरणा परिवार की मासिक काव्य गोष्ठी स्थानीय टाऊन पार्क में संस्था निदेशक शुभकरण गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मन्च संचालन जयभगवान लाडवाल ने किया ।
जयभगवान लाडवाल ने फेसबुक पर अपनी रचना ऐसे सुनाई,
फेसबुक पर बना लिए मित्र पांच हजार,
घर ,गली मोहल्ले में मेरे मित्र चार।
मास्टर जयभगवान यादव ने हरियाणा दिवस पर अपनी रचना सुनाई,
सभी प्रांतों में हरियाणा की अनोखी शान,
हर युद्ध में यहां के जवानों ने संभाली देश की कमान।
संस्था निदेशक शुभकरण गौड़ के भाव
ऐसे थे,
यूं तो मेरे शहर का मौसम रहता है हमेशा खुशनुमा।
बस पड़ोसी शहर की आबो-हवा ही खराब रहती है।
ऋषि कुमार सक्सेना ने शरद पूर्णिमा पर अपनी रचना सुनाएं,
सर्द चांदनी ओस जब धरती पर आती है,
साल में बस एक बार वह एहसास दिलाती है।
इस अवसर पर पोरष,साहिल, हेमंत मेघराज सहित अन्य श्रोता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था निदेशक शुभकरण गौड़ ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।