खुद पे भरोसा रखना

1 0
Read Time1 Minute, 38 Second

मन को लगाके पढ़ना,मेहनत भी खूब करना,
मिल जाएगी सफलता ,याद तुम ये रखना।

आए जो कोई मुश्किल,
याद मुझको करना।
मैं साथ हूं तुम्हारे,
हरपल ये याद रखना।
मन को लगाके पढ़ना,मेहनत भी खूब करना,
मिल जाएगी सफलता ,याद तुम ये रखना।

माना कठिन हैं राहें ,
खुद पे भरोसा रखना।
कभी निराश तुम ना होना,
दीप आशा के तुम जलाना।
मन को लगाके पढ़ना, मेहनत भी खूब करना,
मिल जाएगी सफलता , याद तुम ये रखना।

आए जो कोई उलझन,
दिल पे हाथ रखना।
सुलझेंगी सारी उलझन,
बस याद रब को करना ।
मन को लगाके पढ़ना,मेहनत भी खूब करना,
मिल जाएगी सफलता , याद तुम ये रखना।

मन में जोश भर के,
साधो लक्ष्य पे निशाना।
ना पीछे तुम हटना,
पछताओगे वरना।
मन को लगाके पढ़ना,मेहनत भी खूब करना,
मिल जाएगी सफलता ,याद तुम ये रखना।

जग में नाम करना ,
सबका मान रखना।
मिल जाए जो शोहरत,
मत अभिमान करना,
मन को लगाके पढ़ना,मेहनत भी खूब करना,
मिल जाएगी सफलता , याद तुम ये रखना।

इंसान अच्छे बनना,
दुःख ना किसी को देना।
पाओगे खुशियां सारी,
बस इतना याद रखना।
मन को लगाके पढ़ना,मेहनत भी खूब करना,
मिल जाएगी सफलता , याद तुम ये रखना।

रचना
सपना (स० अ०)
प्रा ०वि ० उजीतीपुर
जनपद_ औरैया

matruadmin

Next Post

सरदार वल्लभ भाई पटेल

Thu Oct 29 , 2020
अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल गुजरात के खेड़ा जिल्ले में 31 अक्टूबर 1875 मे जन्मे थे, उन्होने भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में भी हिस्सा लिया था, बार डॉली सत्याग्रह मे नेतृत्व के रूप में सफलता हासिल की थी इस लिए महिला ने उनको सरदार की उपाधि से […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।