0
0
Read Time48 Second
देश की आजादी के आंदोलन की
अगस्त क्रांति है अनूठी गाथा
सन 1857 से पहले रची थी
इतिहास बनी जो क्रांति गाथा
रुड़की के कुंजा बहादुर गांव की
इतिहास में दर्ज है अमर कहानी
सन 1824 में बगावत करके
खूब धूल चटाई थी अंग्रेजों को
राजा विजय सिंह ने इतिहास रचा
हक दिलवाया था किसानों को
लड़ते लड़ते शहीद हो गए
सिर नही झुकाया राजा ने
152 को वट वृक्ष पर लटकाया
तिरंगा न झुकने दिया वीरो ने
राष्ट्र प्रेम की यह गौरव गाथा
आज भी कुंजा की हर कोई कहता।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
311