Read Time4 Minute, 21 Second
पूर्वालोकन………..
२०१२ में टाइगर की सीक्वल ५ साल बाद ‘टाइगर ज़िंदा है…’ के साथ प्रस्तुत होने जा रही है। वह फ़िल्म बड़े स्तर पर कामयाब रही थी और पहले ही दिन ३३ करोड़ की ओपनिंग दी थी तथा २०० करोड़ पार का धन सँग्रह किया था।
‘टाइगर ज़िंदा है’ टाइगर की सीक्वल होकर कुल १२ भाषाओं में दुनियाभर में २२ दिसम्बर क़ो प्रदर्शित होने जा रही है।
सेंसर बोर्ड ने एक नर्स पर अत्याचार वाले दृश्य के साथ २ गालियों वाली ऑडियो को काटकर इसे यू/ए प्रमाण-पत्र के साथ मंजूर कर दिया है।
इसे ‘ए’ प्रमाण-पत्र भेड़िए से लड़ाई वाले दृश्य के कारण दिया गया होगा। इस फ़िल्म की शूटिंग अबूधाबी,मोरक्को, ग्रीस और आस्ट्रिया जैसी खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। इस फ़िल्म ने प्रदर्शन से पहले ही ३२० करोड़ ₹ कमा लिए हैं,जिसमें भारतीय सिनेमा अधिकार १३० करोड़,ओवरसीज अधिकार ८० करोड़,सेटेलाइट अधिकार ७० करोड़, डिजिटल अधिकार २० करोड़ और
अन्य अधिकार में २० करोड़ सहित
कुल ३२० करोड़ हैं।
कलाकारों में देखें तो सलमान खान, कैटरीना कैफ,सुदीप,परेश रावल,गिरीश कर्नाड प्रमुख हैं। निर्देशन-अली अब्बास जफर का और पटकथा आदित्य चोपड़ा ने लिखी है। गाने इरशाद कामिल ने रचे हैं तो,संगीत विशाल शेखर तथा जूलियस पैकीयम का है।
इस फ़िल्म को पाकिस्तान में प्रतिबन्धित कर दिया गया है,क्योंकि फ़िल्म आईएसआई और खुफिया एजेंसी
पर आधारित है। टाइगर भारत का एजेंट है और ज़ोया पाकिस्तानी खुफिया एजेंट है,जो पिछली फ़िल्म में साफ हो चुका है।
फ़िल्म के ट्रेलर को लॉन्च होने के २४ घंटों में ही ६.५० लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और ७७८०० से ज्यादा टिप्पणी हैं। यह अपने-आपमें एक रिकॉर्ड है, क्योंकि फेसबुक पर ट्रेलर को २.५० लाख से ज्यादा साझा किया गया है। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने में कामयाब होती दिख रही है,क्योंकि इस साल ‘गोलमाल’ के अलावा कोई बड़ी कामयाबी नहीं है २०० करोड़ के क्लब में। इस फ़िल्म से सबसे बड़े साप्ताहांत (वीकेंड) की भी उम्मीद की जा रही है। पहले दिन ४० करोड़ की ओपनिंग की इससे उम्मीद है। पहले साप्ताहंत यानी शुक्र,शनि,रवि में १०० करोड़ के आसपास आए तो यह सबसे तेज १०० करोड़ क्लब की फ़िल्म होगी।
#इदरीस खत्री
परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।
Post Views:
332