लॉकडाउन बना संस्कारों की खान
बच्चों को मिल रहा डिजिटल ज्ञान ।
माता-पिता ,दादा-दादी बनें शिक्षक
बच्चों को दे रहें जीवनपयोगी ज्ञान।।
बड़ी रोचक हैं डीजीलेप ई-पाठशाला
ज्ञान का सागर लगें यह ई-पाठशाला ।
मोती चुन लो , भर लो अपना गागर
घर बैठे सीख रहें एबीसीडी,वर्णमाला ।।
ज्ञानोंपयोगी कहानी , किस्से और गीत
दे रहीं यह हमें जीवनपयोगी सींख ।
खेल – खेल में सींख रहें गणित के फंड़े
कॉपी में वर्क देख , सरजी करें तारीफ ।।
रेडियों पर पढ़ाते प्यारे राजू और चंदा
सरलता से सिखातें अंग्रेजी का फंडा ।
मीना की दुनिया,शिक्षाप्रद कहानियां
मन को खूब भाता मिठ्ठू लाला परिंदा ।।
#गोपाल कौशल
प्राथमिक शिक्षक
नागदा जिला धार म.प्र.