महक जाये चमन

0 0
Read Time56 Second

महक जाये चमन सारा इबादत कौन करता है
खुदा तुझसे अंधेरे की शिकायत कौन करता है

ज़हन में फिक्र है लोगों को बस अपने ही दामन की
यहाँ गैरों के दामन की हिफाज़त कौन करता है

जहाँ देखा वहाँ रिश्तो में बस नफरत ही नफरत है
ये रिश्ते हैं महज रस्मन मुहब्बत कौन करता है

लुटा देते हैं दौलत हम जमाने भर के फैशन में
किसी मुफ़लिस पे रोटी की इनायत कौन करता है

सभी नेताओं का मकसद तो कुर्सी को बचाना है
तरक्की मुल्क़ की हो वो हुकूमत कौन करता है

सुरभि जैन,

भादसोड़ा, चित्तौड़गढ़

परिचय-

कवि सम्मेलनों के मंच की सुप्रसिद्ध कवियत्री जो शृंगार रस में अपना काव्य पाठ करती है।

matruadmin

Next Post

हम

Mon Mar 16 , 2020
हम महक बिखेरते गहरे अर्थों में निहित हैं, हमें मात्र शब्दों में ढूंढ न पाओगे कभी, अहसास क्षितिज के ठीक…. बीचो-बीच बसते हैं हमारे मानवतावादी प्राण। मिलते,हिलते,खिलते, पलते ,जलते,उखड़ते नैन,मन,तन,सघन। अफ़साने,अनजाने, पहचाने सजे हंसते टूटते बिखरते, सिमटते,झकझोरते स्वयं को निचोड़ते…. मन बुनता आठो पहर.. अधबुने स्वेटर से ख़्वाब जिसके फंदे […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।