बेटी जब पैदा नहीं होगी,तब बहू कहाँ से लाओगे ?

1 0
Read Time2 Minute, 25 Second

बेटी जब पैदा नहीं होगी,तब बहू कहाँ से लाओगे ?
बहु जब घर नहीं आयेगी,तब परिवार कैसे बढाओगे ?

आज की बेटी कल बहू बनेगी, सारी सृष्टि इसी तरह चलेगी |
बेटा और बेटी है दोनों जरुरी, वर्ना सृष्टि हो जायेगी अधूरी ||

भाई को बहन कहाँ से मिलेगी,जब बेटी की भ्रूण हत्या होगी |
कौन तुम को राखी बांधेगी,कैसे ये रक्षाबंधन घर में मनेगी ?

भाई नहीं,फिर भैया-दौज है कैसी,बहन नहीं,रक्षाबन्धन है कैसी ?
बिन भाई बहन त्यौहार नहीं है,इनका पूरक दूजा अब कोई नहीं है ||

भाई,बहन की हमेशा रक्षा करता,जब उसके हाथो में धागा है बंधता |
धागे को कच्चा बंधन मत समझो,इसको तुम रक्षा का बंधन समझो ||

जब नारी संसार में न होगी,विवाह तुम किससे कर पाओगे ?
बेटियाँ जब पैदा नहीं होगी , बहू कहाँ से तुम घर लाओगे ?

बेटा बेटी जब घर में होगे,तभी तो वे भाई बहन बनेगे |
शादी होगी तो माँ बाप बनेगे,फिर सारे रिश्ते साथ चलेगे ||

भैया भाभी भी इनसे बनेगे,चाचा चाची भी इनसे बनेगे |
मामा मामी भी येही बनगे, फूफा फूफी भी येही बनेगे ||

बेटा बेटी से सारे रिश्ते बनते,थक जाओगे तुम गिनते गिनते |
और कितने रिश्ते तुमको गिनाऊ,कम हो तो तुम्हे और बताऊँ ||

बेटा बेटी दो तराजू के है पलड़े,दोनों है एक दूसरे के दुकड़े |
एक पलड़े के बिना दूजा अधूरा,दोनों एक दूजे को करते पूरा ||

बेटी है तो कल शादी होगी,शादी होकर वह बहू बनेगी |
बहू बन कर वह माँ बनेगी,तभी वह एक बेटी जनेगी ||

बेटी है तो बारात भी आयेगी,दुलहन बन दूजे घर जायेगी |
अपना एक नया घर बसायेगी,इसी तरह सृष्टि चल पायेगी ||

ये प्रश्न अब उभर कर आते,इनका उत्तर सब नहीं दे पाते |
सब प्रश्नों का एक ही उत्तर,बेटा बेटी ही है, सबका उत्तर ||

#आर के रस्तोगी
गुरुग्राम(हरियाणा)

matruadmin

Next Post

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह हुए स्मृतिशेष

Thu Nov 14 , 2019
विश्वविख्यात वैज्ञानिक/ गणितज्ञ आइंस्टीन और गौस के सिद्धांतों को चुनौती देकर प्रसिद्धि पाने वाले महान गणितज्ञ नहीं रहे। नासा में अपोलो मिशन लांचिंग के दौरान तीस कम्प्यूटर अचानक फेल हो गए, उसी क्षण पेन से सटीक कैलकुलेशन देकर अभियान सफल कराने वाले महान गणितज्ञ हमें छोड़कर चले गए। चक्रीय सदिश […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।