इन्दौर। मध्य प्रदेश के यशस्वी राज्यपाल माननीय मंगुभाई पटेल जी से राजभवन भोपाल में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन अविचल ने भेंट कर उन्हें फ़रवरी माह में आयोजित होने वाले हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह में पधारने के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल जी को डॉ. अर्पण जैन की पुस्तक ‘पत्रकारिता और अपेक्षाएँ’ भी भेंट की गई। संस्थान से शरद ओस्तवाल व अपेक्षित साथ रहे।
क्या है ‘हिन्दी गौरव अलंकरण’
ज्ञात हो कि मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह फ़रवरी माह में प्रतिवर्ष आयोजित होता है। विगत तीन वर्षों से समारोह लगातार आयोजित हो रहा है, वर्ष 2020 में संस्थान द्वारा हिन्दी गौरव अलंकरण प्रदान करना प्रारंभ किया, यह मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा प्रदान किया जाने वाला प्रतिष्ठित अलंकरण है।
इस अलंकरण से प्रतिवर्ष दो विभूतियों को अलंकृत किया जाता है। इस अलंकरण में चयनित विभूतियों की दो श्रेणी है, एक हिन्दी साहित्य और दूसरी हिन्दी पत्रकारिता।
वर्ष 2020 में पद्मश्री अभय छजलानी व कवि श्रेष्ठ राजकुमार कुम्भज को, वर्ष 2021 में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल में कैलाश चंद्र पंत व निदेशक, साहित्य अकादमी, म. प्र. शासन डॉ. विकास दवे को तथा वर्ष 2022 में वरिष्ठ कहानीकार, उपन्यासकार डॉ. कृष्णा अग्निहोत्री व देवपुत्र के सम्पादक कृष्ण कुमार अष्ठाना को अलंकृत किया गया था।