संवाद होना चाहिए…

2
0 0
Read Time7 Minute, 33 Second

naroliya
प्रायः यह देखा गया है कि,आज की युवा पीढ़ी जिन्दगी को जीना नहीं चाहती,बल्कि उड़ना चाहती है। पा लेना चाहती है सबकुछ, कुछ ही पलों में। धैर्य,शान्ति,सबर जैसे शब्द तो जैसे उनकी जिन्दगी में ज्यादा मायने ही नहीं रखते। ऐसे हालातों में संवाद ही एक ऐसा जरिया है,जिससे युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाई जा सकती है,क्योंकि संवादहीनता कभी-कभी दूरियां बढ़ा देती हैं और ये दूरियां धीरे-धीरे रिश्तों में एक अजीब-सी खाई का रुप ले लेती है जिसे फिर कितना भी पाटो,वह नहीं भरती है। संवादहीनता से उत्पन्न दूरी अक्सर परिवार में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर देती है,जिसे चाहकर भी आप सामान्य या खुशनुमा नहीं बना पाते हैं। फिर सिलसिला चल पड़ता है एक-दूसरे पर दोषारोपण का। माँ-बाप अपना पल्ला छाड़ लेते हैं,ये कह कर कि ये तो है ही शुरु से गलत,कभी हमारी सुनी ही नहीं,कभी हमें बताया इसने कि ये क्या चाहता है। तो बच्चा झुंझलाता फिरता है कि अब सबको मेरी फिक्र हो रही है,तब कहां थे जब मैं अपनी बातें आपसे कहना चाहता था। तब तो आपके पास समय ही नहीं था मेरे लिए। अपनी जिन्दगी में आप इतना व्यस्त थे कि आपको समय ही कहां था मुझसे बात करने का। तब तो मैं हमेशा अंदर-ही-अंदर घुटता रहता था और कमरे में रो-रोकर सो जाता था। दिल चाहता था कि कोई आए और मुझसे पूछे कि बेटा क्या हुआ है, क्यों रो रहा है तू,क्या तकलीफ है तुझे! हमें बता,हम हैं न तेरे साथ,हम दूर करेंगे हर मुश्किल को..,पर तब तो कोई नहीं आया,उल्टा डाँट दिया जाता था यह कहकर कि घर का माहौल मत बिगाड़ो।
अक्सर होता ये है कि,एक उम्र के बाद हर एक बच्चे को एक ऐसे दोस्त की जरुरत होती है जिससे वह अपनी बात कह सके। अपने दर्द बांट सके और अपनी खुशी का इजहार कर सके। उससे पूछ सके कि वह सही कर रहा है या गलत,या उसे इन हालातों में क्या करना चाहिए या क्या नहीं। पहले-पहल वह ऐसा ही दोस्त अपने पिता,अपनी माँ और अपने भाई-बहनों में तलाशता है। जब उसे यह दोस्ताना माहौल और संवाद करने की अपनी चाह परिवार में पूरी होती नजर नहीं आती, तो उसकी तलाश अपने इर्द-गिर्द पनपते नए-नए दोस्तों और सहपाठियों में शुरु हो जाती है। ऐसे में अगर कोई सही दोस्त उसे मिल गया तब तो हालात बिगड़ने से बचने की गुंजाइश होती है, मगर उसकी तलाश किसी गलत शख्स पर आकर ठहर गई तो फिर हालात बद-से-बदतर होते चले जाते हैं। फिर उसे आप लाख समझाओ कि, वह जिसके साथ है वह गलत है,दिशा से भटका हुआ है तुम्हें भी भटका रहा है मगर वह नहीं सुनता क्योंकि उसे तो उसी में अपना सुख नजर आने लगता है। उसे लगता है यही वह दोस्त है जिसकी उसे तलाश थी,यही तो मेरी सुनता है, तो यह गलत कैसे हो सकता है। ऐसे हालातों में अगर आपका बच्चा बुद्धिमान है,समझदार है तो वक्त के साथ-साथ उसे इस बात का अहसास हो जाएगा कि उसने जिसका दामन थामा है वह गलत है और उसकी सोहबत में वह खुद भी दिशा भटक रहा है। जैसे ही उसे इस बात का अहसास होगा, वह खुद ही उसका साथ छोड़कर सही दिशा की ओर बढ़ने लगेगा, मगर हालात फिर वहीं आकर खड़े हो जाते हैं,जहां से शुरु हुए थे। ऐसे में अगर आपने उसकी मनः स्थिति को समझकर उससे संवाद करना शुरू कर दिया तो धीरे-धीरे हो सकता है कि वह आप में अपना दोस्त तलाशने लगे और आप से अपने दिल की हर एक बात शेयर करने लगे। ऐसे में आप उसे समझा सकते हैं कि उसके लिए क्या सही है और क्या गलत।
मगर यदि आपका बच्चा मंदबुद्धि है या सामान्य बुद्धि रखता है, तो हालात और भी भयावह हो जाते हैं। ऐसे में वह यह लम्बे अर्से तक समझ ही नहीं पाता कि, वह जो कर रहा है वह गलत है,उसकी जिन्दगी के लिए घातक है और उसका दिशा भटकाव उसकी जिन्दगी को भयावह बना देगा। हालात ऐसे हो जाते हैं कि जब तक उसे यह सब समझ आए, बहुत देर हो चुकी होती है। वह बहुत कुछ खो चुका होता है और बहुत कुछ खोने के लिए खुद को मजबूर भी महसूस करने लगता है। फिर भी इतनी देर कभी नहीं होती कि, हालातों को सुधारा न जा सके। ऐसे हालातों में भी संवाद ही एक जरिया है जिससे आप अपने बच्चे के जीवन में आए भटकाव को धीरे-धीरे ही सही खत्म कर सकते हैं। उसे जिन्दगी के सही मायने सिखा सकते हैं,लेकिन अगर आपने ऐसे हालातों में भी संवादहीनता जारी रखी तो बच्चे का भविष्य ऐसा भयावह हो सकता है,जिसकी कल्पना करते ही किसी भी माँ-बाप की रुह भी काँप उठे।
ऐसा नहीं है कि, संवाद केवल बच्चों और माँ-बाप के बीच में ही जरुरी है या संवादहीनता से हालात केवल इस रिश्ते में ही बिगड़ते हैं। हर एक रिश्ता चाहे वो पति-पत्नी का हो,भाई-भाई का हो या दोस्ती का हो,संवाद होना बहुत जरुरी है। कई बार ऐसा होता है कि गलत कोई नहीं होता,मगर संवाद का न होना रिश्तों में दूरियां बढ़ा देता है और ये दूरियां अक्सर गलतफहमी का शिकार हो जाती हैं।इससे रिश्तों में गरमाहट और अपनापन ख़त्म होने लगता है। इसलिए,संवाद बनाए रखिए क्योंकि संवाद ही एक ऐसी शक्ति है जिससे आप अपनों को करीब ला सकते हैं और परिवार और रिश्तों में एक खुशनुमा माहौल रख सकते हैं।

                                                                          #रविंद्र नारोलिया

परिचय : इंदौर(मध्यप्रदेश) के परदेशीपुरा क्षेत्र में रविंद्र नारोलिया रहते हैं। आपका व्यवसाय ग्राफिक्स का है और दैनिक अखबार में भी ग्राफिक्स डिज़ाइनर के रुप में ही कार्यरत हैं। 1971 में जन्मे रविंद्र जी कॊ लेखन के गुण विरासत में मिले हैं,क्योंकि पिता (स्व.)पन्नालाल नारोलिया प्रसिद्ध कथाकार रहे हैं। आप रिश्तों और मौजूदा हालातों पर अच्छी कलम चलाते हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

2 thoughts on “संवाद होना चाहिए…

  1. संभवतः इसीलिए कहा जाता है कि संवाद बनाए रखिये हर समस्या का कोई न कोई हल या रास्ता निकल आयेगा।

  2. I really like संवाद होना चाहिए… because it explain the reality of generation gap. It shows that people have to be change their thinking & they have to be think as like as youth think.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लेख-साहित्यकार बिक रहे हैं...

Wed Apr 12 , 2017
एक समय था जब साहित्यकारों का सम्मान अतुलनीय था। उनकी रचनाएं व किताबें छापने के लिए प्रकाशकों की भीड़ लगी रहती थी। बदले में उन्हें मानदेय और लाभांश भी मिलता था, जिससे उनका जीवनयापन आसानी से चल जाता था। वह अधिक से- अधिक लेखन में ही ध्यान देते थे । […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।