Read Time2 Minute, 4 Second
गर है दोस्ती तो दोस्ती को सम्मान देना ।
दोस्तों के लब ………..पर मुस्कान देना ।।
मेरी नजरों में दोस्ती है जन्मों का बंधन ।
देनी पड़ी गर जान तो फिर जान देना ।।
दूजा नही है दोस्त, है परिवार का हिस्सा ।।
माता पिता भाई बहन….. को मान देना ।।
दोस्ती में खुदगर्जी कभी आने न पाएं ।।
सच्ची दोस्ती की दोस्त ….पहचान देना ।।
दोस्त पर कभी…… मुश्किल जो आए ।।
मुश्किलों का दोस्त…….फिर निदान देना ।।
#किशोर छिपेश्वर ‘सागर’
परिचय : किशोर छिपेश्वर ‘सागर’ का वर्तमान निवास मध्यप्रदेश के बालाघाट में वार्ड क्र.२ भटेरा चौकी (सेंट मेरी स्कूल के पीछे)के पास है। आपकी जन्मतिथि १९ जुलाई १९७८ तथा जन्म स्थान-ग्राम डोंगरमाली पोस्ट भेंडारा तह.वारासिवनी (बालाघाट,म.प्र.) है। शिक्षा-एम.ए.(समाजशास्त्र) तक ली है। सम्प्रति भारतीय स्टेट बैंक से है। लेखन में गीत,गजल,कविता,व्यंग्य और पैरोडी रचते हैं तो गायन में भी रुचि है।कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती हैं। आपको शीर्षक समिति ने सर्वश्रेठ रचनाकार का सम्मान दिया है। साहित्यिक गतिविधि के अन्तर्गत काव्यगोष्ठी और छोटे मंचों पर काव्य पाठ करते हैं। समाज व देश हित में कार्य करना,सामाजिक उत्थान,देश का विकास,रचनात्मक कार्यों से कुरीतियों को मिटाना,राष्ट्रीयता-भाईचारे की भावना को बढ़ाना ही आपका उद्देश्य है।
Post Views:
82
Sun Aug 4 , 2019
सभ्य राजनीति तले चमकता , आधुनिक गिरावट का नाच ! क्रीत दास बौद्धिक शोभित है , अनपढ़ नेताओं की आँच! मुक्त मोह अभिनय क्षमता में , बनने लगता है निष्णात! करुणा की राख तले दबती , विवश बेबसी मौत दुखांत ! आत्म चेतना की अर्थी में, झिलमिलाता पूँजी वाद ! […]