Read Time1 Minute, 42 Second
आ गया प्यारा स्वतंत्रता दिवस,
लेकर अमर क्रांति का संदेश |
छाया है चहुँओर हर्ष ही हर्ष,
सबसे न्यारा-प्यारा है भारतवर्ष |
लहरा रहा बड़ी शान से तिरंगा,
दिलों में सबके बह रही प्रेमगंगा |
हिंदू- मुस्लिम और सिख- ईसाई,
रहते यहाँ सब मिलके भाई-भाई |
सदा सुरक्षित रहे अपनी स्वतंत्रता,
टूटने न पाये कभी अपनी एकता |
आओ साथी मिलकर जश्न मनायें,
जन – जन राष्ट्रगीत प्रेम से गायें |
#मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
परिचय : मुकेश कुमार ऋषि वर्मा का जन्म-५ अगस्त १९९३ को हुआ हैl आपकी शिक्षा-एम.ए. हैl आपका निवास उत्तर प्रदेश के गाँव रिहावली (डाक तारौली गुर्जर-फतेहाबाद)में हैl प्रकाशन में `आजादी को खोना ना` और `संघर्ष पथ`(काव्य संग्रह) हैंl लेखन,अभिनय, पत्रकारिता तथा चित्रकारी में आपकी बहुत रूचि हैl आप सदस्य और पदाधिकारी के रूप में मीडिया सहित कई महासंघ और दल तथा साहित्य की स्थानीय अकादमी से भी जुड़े हुए हैं तो मुंबई में फिल्मस एण्ड टेलीविजन संस्थान में साझेदार भी हैंl ऐसे ही ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय का संचालन भी करते हैंl आपकी आजीविका का साधन कृषि और अन्य हैl
Post Views:
406
Wed Jul 31 , 2019
जगतजननी भारत माता तेरी जय हो, ज्यो हो ,ज्यो हो परमात्म आते तेरी धरा पर तेरी जय हो,जय हो,जय हो वीर बांकुरे पैदा करती असुरो से तुम कभी ना डरती नारी सम्मान की रक्षक तुम हो भगत,बिस्मिल, आजाद की मां हो सर्दी,गर्मी, बरसात सब झेलती बाढ़, जलजला,तूफान भी सहती अखण्ड,प्रचंड […]