मोबाइल फोन पर हरेलाल गिड़गिडाये जा रहे थे | उनकी आँखों में आये आँसू और मुरझाये चेहरे, सूखे होठों से साफ पता चल रहा था कि हरेलाल पर दिन दहाडे बिजली गिरी है | चौका (गांव की रसोई) में बैठी हरेलाल की धर्मपत्नी शरबती देवी को भी आभास हो गया, उनके घर में किसी बहुत बड़ी विपत्ति ने दस्तक देदी है |
फोन कट चुका था, हरेलाल जहाँ खड़े थे वहीं जमीन पर धड़ाम हो गये | भागकर शरबती देवी अपने पति के पास आ गई | उन्हें सहारा देकर बिठा दिया |
“ क्या हुआ ? क्या बात है… मुझे भी तो बताओ ? ” रोते हुए शरबती देवी ने हरेलाल से पूछा |
अटकते हुए बैठे गले से, बड़ी मुश्किल से धीमी आवाज निकली –
“ लड़के वालों ने रिस्ता तोड़ दिया है, लड़के का नम्बर पुलिस में आ गया है | बोलते हैं दस लाख की व्यवस्था हो तो बात करना | वर्ना कोई दूसरा लड़का ढूंढ लो अपनी लड़की के लिए | अपनी बराबरी का ”…
थोडी दूर खड़ी घर के कोने में मधु सारी बातें सुन रही थी | साहस जुटाकर हरेलाल व शरबती देवी के पास आकर बोली –
“ आप काहे रोत हो बाबू जी… हमाई किस्मत में वो घर नाहीं हतो, तुम कौऊ दूसरो घर देखि लो… का वो ही एक कुंवर बचो है जा धरती पे | ”
तीन दिन बाद पता चला कि लड़के के बाप का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है | दोनों पैर रहे नहीं, सिर में गम्भीर चोटें हैं | जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं | दस लाख से अधिक डाक्टरों की जेब में जा चुके हैं और अभी कितने जायेंगे ये तो आने वाला समय ही बतायेगा |
#मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
परिचय : मुकेश कुमार ऋषि वर्मा का जन्म-५ अगस्त १९९३ को हुआ हैl आपकी शिक्षा-एम.ए. हैl आपका निवास उत्तर प्रदेश के गाँव रिहावली (डाक तारौली गुर्जर-फतेहाबाद)में हैl प्रकाशन में `आजादी को खोना ना` और `संघर्ष पथ`(काव्य संग्रह) हैंl लेखन,अभिनय, पत्रकारिता तथा चित्रकारी में आपकी बहुत रूचि हैl आप सदस्य और पदाधिकारी के रूप में मीडिया सहित कई महासंघ और दल तथा साहित्य की स्थानीय अकादमी से भी जुड़े हुए हैं तो मुंबई में फिल्मस एण्ड टेलीविजन संस्थान में साझेदार भी हैंl ऐसे ही ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय का संचालन भी करते हैंl आपकी आजीविका का साधन कृषि और अन्य हैl