Read Time2 Minute, 18 Second
सब कुछ करते अपने मन से।
कुछ तो करो दुसरो के लिए काम।
जिसमें हो सब की भलाई
कुछ तो करो ऐसे तुम काम।
लगाओ पेड़ पौधे और करो लोगों का जीवन खुश हाल।।
अगर रहेगा हराभारा देश हमारा ।
तो जन जीवन होगा सदा समान ।
बिना किसी बीमारी के जियेंगे लोग सालो साल।
यदि पेड़ पौधों को जीवित तुम रख पाओगें ।
तभी लम्बी उम्र हम सभी जी पाएंगें।।
स्वंय बिखर देती वसुंधरा हरियाली को चारों ओर।
अब इस हरियाली को बचाकर रखना है हमारा काम।
कोई न कटे पेड़ और न फैलाये प्रदूषण ।
यह जिम्मेदारी हम सबकी बनती है।।
जो सचमुच में करे देश से प्यार।
तो भला क्यो करेगा इस नेक काम से इनकार ।।
तभी तो बनेगा हराभारा
अपना हिंदुस्तान।।
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभ कामनाएँ। सभी पाठको और देशवासियों के लिए।
#संजय जैन
परिचय : संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं पर रहने वाले बीना (मध्यप्रदेश) के ही हैं। करीब 24 वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं।ये अपनी लेखनी का जौहर कई मंचों पर भी दिखा चुके हैं। इसी प्रतिभा से कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के नवभारत टाईम्स में ब्लॉग भी लिखते हैं। मास्टर ऑफ़ कॉमर्स की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले संजय जैन कॊ लेख,कविताएं और गीत आदि लिखने का बहुत शौक है,जबकि लिखने-पढ़ने के ज़रिए सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहते हैं।
Post Views:
374