0
0
Read Time38 Second
क्या बीत रही होगी
उन मात पिताओ पर,,,
जिनके बच्चे लेटे हुए हैं
आज चिंताओं पर,,,
माँ बाप ने सोचा था
बच्चे पढ़ने जाएंगे,,,
ना सोचा था कोचिंग में
बच्चे जल मर जाएँगे,,,
पुरे देश में गुस्सा है
आँखे भर आती है,,,
बच्चों को तड़पते देख कर
साँसे रुक जाती है,,,
रोती माँए, बिलख्ती आँखे
कोई उनके आंसू पोंछ आओ,,,
जिनके आंगन सूने हो गए
राणा उनको धीर बंधाओ,,,
सचिन राणा हीरो
Post Views:
332