नाम बड़े दर्शन खोटे

0 0
Read Time6 Minute, 10 Second
edris
फ़िल्म समीक्षक इदरीस खत्री द्वारा एक आकलन
हाल ही फ़िल्म प्रदर्शित हुई ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, जिसके प्रदर्शन पूर्व बड़ी बड़ी घोषणाए, लोक लुभावन वादे ओर फ़िल्म को लेकर सपने दिखाए गए थे हत्ता की प्रचार में फ़िल्म को भारत की सार्वकालिक महंगी फ़िल्म बताया गया बजट 250+60यानी 300 करोड़ी फ़िल्म बताया गया लेकिन फ़िल्म को न तो समीक्षकों के गले उतरी ओर न ही दर्शको के गले उतर पाई
कहने का मतलब यह कि बड़ी स्टार कास्ट कोई सफलता की ग्यारंटी नही होते है,
फ़िल्म बजट 300 करोड़ आमदनी 160 करोड़ मात्र तो फ़िल्म फ्लॉप की श्रेणी में आएगी
तो यह सिलसिला केवल आमिर, अमिताभ स्टारर फ़िल्म का नही ऐसा पहले भी कई कईं स्टार्स भुगत चुके है
दोस्तो चलो एक नज़र डालते है उन फिल्मों पर जिस पर खूब खर्च, बड़ी स्टार कास्ट के साथ प्रस्तुत किया गया हो लेकिन दर्शको ने नकार दिया हो ,,
AHIHI_COLLAGE1543242673009
इस फेहरिस्त में
मिर्जिया (2018), राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फ़िल्म बजट 128 करोड़ था, कमाई की 8 करोड़
मोहन जोदारो (2016), आशुतोष गोवारिकर इतिहास में गोता लगाकर सिपे खोजने में माहिर रहे है और साथ मे ऋतिक की जोड़ी हो, क्योकि यह जोड़ी जोधा अकबर में जलवा दिखा चुकी थी, तो फ़िल्म से उम्मीदे बढ़नी लाज़मी थी लेकिन फ़िल्म दोनो आयाम पर नाकाम साबित हुई,, बजट 115 करोड़, कमाई 53 करोड़,
रंगून-2017में आई विशाल भारद्वाज निर्देशित, सैफ, शाहिद, कंगना स्टारर फ़िल्म,
सैफ-शाहिद की जोड़ी ओर विशाल का अलग अंदाज फ़िल्म को बड़ी बनाता है लेकिन फ़िल्म को न तो समीक्षक पचा पाए और न ही दर्शको का प्यार मिला
बजट 67 करोड़, कमाई 27 करोड़ ,
जग्गा जासूस, 2017 में आई रणवीर कपूर, अनुराग बासू की फ़िल्म कोई कमाल न कर पाई जबकि इस जोड़ी की पिछली फिल्म बर्फी की मिठास आज तक दर्शको के मुह में है, जग्गा बजट 120 करोड़ था कमाई  53 करोड़,
बॉम्बे वेलवेट, 2015 में आई अनुराग कश्यप की बड़ी फिल्म , रणवीर, अनुष्का, करण जौहर स्टारर जो कि अनुराग की पहली फ़िल्म मानयी जाएगी मुख्य धारा की
120 करोड़ बजट-कमाई 53 करोड़ मात्र,,
एक्शन जैक्सन, 2014 में आई फ़िल्म जिसमे अजय देवगन दोहरे किरदार में थे फ़िल्म बजट 100 करोड़ था कमाई हुई महज 50 करोड़,
जोकर, अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म जोकर देश मे एलियन पर बनी दूसरी फिल्म थी इसके पहले कोई मिल गया सफलता के झंडे गाड़ चुकी थी लेकिन बुरी तरह से फ्लॉप हुई, बजट 47 करोड़- कमाई 20 करोड़ मात्र
गुज़ारिश, 2010 संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म, ऋतिक, ऐश के अभिनय से सजी फ़िल्म, क्योकि यह जोड़ी  धूम2, जोधा अकबर में सफलता दिखा चुकी थी लेकिन इस फ़िल्म में मामला हो गया नाम बड़े- दर्शन खोटे,, बजट 74 करोड़, कमाई 20 करोड़,,
लंडन ड्रीम्स, सलमान-अजय की जोड़ी भी फ़िल्म को बचा न पाए और फ़िल्म खोटी साबित हुई, बजट 67 करोड़- कमाई 27 करोड़
युवराज-शो मेन सुभाष घई के साथ सलमान-अनिल, कैटरीना और रहमान का संगीत भी फ़िल्म को तिरा नही पाया बजट 48 करोड़, कमाई 27 करोड़
इस फेहरिस्त में एक नाम और होना चाहिए
राम गोपाल वर्मा की आग- शोले की रीमेक अजय देवगन, अमिताभ बच्चन स्टारर फ़िल्म ओंधे मुह गिर गई बजट था 21 करोड़ कमाई की 7 करोड़ मात्र
तो दोस्तो मैंने पिछले 10 साल के आधार पर कुछ फिल्मे चुनी जो कि
1-बड़े स्टार्स की होते हुवे
2-बड़ा बजट
3-बड़े निर्देशक
फ़िल्म न यो दर्शको को पसंद आई न ही समीक्षकों को
इसे कहते है नाम बड़े और दर्शन खोटे

#इदरीस खत्री

परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेरा संविधान

Tue Nov 27 , 2018
लोकतंत्र का अभिमान हूँ मैं भारत का संविधान हूँ। मुझमे बसा है भारत देखो हिंदुस्तान की जान हूँ। । मैने समता सम्प्रुभता से भारत को सींचा था। बाबा के सपनों में मैंने समाज वाद भी देखा था।। टूटे मेरे सपने स्वराज के राजघाट में लेटा हूँ। संसद के गलियारों में […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।