यहा प्यार वाली,म्यूजिकल फैंटेसी फिल्म है,जो भरपूर जादू और डार्क फेंटेसी से भरी है। छोटी-सी कहानी यहाँ है कि,एक प्रिंस को श्राप मिलता है कि,जब तक सच्चा प्यार न कर ले, दानव बना रहेगा और सारे नौकर- चाकर घरेलू सामान बने रहेंगे। तब फिल्म की नायिका एमा से मुलाकात और प्यार की दास्ताँ शुरु होती है।सुंदर-सुंदर सेट,भव्य निर्माण,जादू और करामात से भरपूर इस फिल्म
का निर्देशन किया है बिल कॉण्डन ने।
डिज़नी की फिल्में हमेशा रोचक होने के साथ केवल बच्चों का ही नहीं, वरन बड़ों का भी मनोरंजन करती है,जो इसमें भी है। फिल्म का संगीत भी अच्छा है, जो एलेन मेक्लेन ने दिया है। फिल्म की भव्यता का अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि,दृश्य प्रभाव के लिए ४९८ विशेषज्ञों के नाम और एनिमेशन के लिए ४५ कलाकारों के नाम इसमें दिए गए हैं। यह फिल्म सचमुच कमाल है। कलाकारों में ‘हैरी पॉटर’ फिल्म की ‘हर्माइनी’ बड़ी हो गई है, जो सुंदर होने के साथ बड़ी अदाकारा भी है। इसका साथ दिया है आवाज़ में डेब स्टीवेंस,ल्यूक इवान्स और इयान मेकेलेन ने। प्यार,श्राप और जादू से भरी इस भव्य चमत्कारी फिल्म को देखकर आपको आश्चर्य लगेगा कि, कैसे चाय का कप,प्लेट,घड़ी श्राप के चलते घर के सामान में तब्दील हो गए हैं। कुल मिलाकर भव्यता,सुंदर कला, निर्देशन,जादू,वीएफएक्स एनिमेशन का मिश्रण ‘ब्यूटी एन्ड द बीस्ट’ फिल्म है।
#इदरीस खत्री
परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।