ममता शब्द का अर्थ सुना था, अब तक तो हम सबने प्यार।
क्या पता था ये ममता ही, प्यार पर अपनी जान देगी वार।।
:- जन्म दिया था एक माँ ने, एक माँ ने गोद खिलाया.
दो माँ दो बाप हुए कितना अच्छा नसीब था पाया..
पाल पोषकर बड़ा किया, जवानी ने अपना रंग दिखाया..
नाबालिग थी और अंतरजातीय प्रेम विवाह इसने रचाया…
माँ-बाप का सर झुका था, हुई थी इज्जत तार-तार।
ममता शब्द का अर्थ सुना था, अब तक तो हम सबने प्यार।।
पति ससुर को हुई जेल, अब तो बस ये शोर हुआ…
नारी निकेतन में रहना पड़ा, जिंदगी का ना भोर हुआ..
माँ-बाप ने उसे त्याग दिया, भाई भी मुंहजोर हुआ..
प्यार करने वाला इस जहां में, अब तो बस एक चोर हुआ..
खून के प्यासे हुए सब अपने, कर रहे थे उसका इंतजार।
ममता शब्द का अर्थ सुना था, अब तक तो हम सबने प्यार।।
दो आंगन में खेली फिर भी, ठौर मिली ना लाश को..
गोद खिलाने वालो ने छीना, उस मासूम की सांस को..
प्रियतम का ना कन्धा मिला, पुकारे वो किस आश को..
कहाँ बेटियां सुरक्षित हैं, “मलिक”देख ऐसे नाश को..
प्रेम की ना ऐसे बलि चढ़ाओ, जिंदगी का है यही सार।
ममता शब्द का अर्थ सुना था, अब तक तो हम सबने प्यार।।
#सुषमा मलिक
परिचय : सुषमा मलिक की जन्मतिथि-२३ अक्टूबर १९८१ तथा जन्म स्थान-रोहतक (हरियाणा)है। आपका निवास रोहतक में ही शास्त्री नगर में है। एम.सी.ए. तक शिक्षित सुषमा मलिक अपने कार्यक्षेत्र में विद्यालय में प्रयोगशाला सहायक और एक संस्थान में लेखापाल भी हैं। सामाजिक क्षेत्र में कम्प्यूटर प्रयोगशाला संघ की महिला प्रदेशाध्यक्ष हैं। लेखन विधा-कविता,लेख और ग़ज़ल है। विविध अखबार और पत्रिकाओ में आपकी लेखनी आती रहती है। उत्तर प्रदेश की साहित्यिक संस्था ने सम्मान दिया है। आपके लेखन का उद्देश्य-अपनी आवाज से जनता को जागरूक करना है।