0
0
Read Time29 Second
नभचर से नभ छीन चुके हैं
खेत-खलिहान छीन चुके हैं
घोंसले बनाने को दीवारें तो
खाना-पीना भी छीन चुके हैं
कृत्रिम प्रकृति की रचना में हम
इनका चहचहाना छीन चुके हैं
जहाँ-तहाँ हैं ये व्याकुल पंछी
इनसे उड़ना तक छीन चुके हैं
अपनी-अपनी लालच में आके
बेज़ुबानों का जीना छीन चुके हैं
#सलिल सरोज
Post Views:
408