Read Time1 Minute, 13 Second
बनाकर ताज शाहजहां ने,
दुनिया को तोहफा दिया है ।
हर आशिक की यादों में,
मुमताज को जिंदा कर दिया है ।।
संगमरमर से तराशा है,
मुहब्बत की निशानी को ।
जज्बातों से लिख दिया,
प्यार की कहानी को ।।।।
मिसाल ए मुहब्बत को ,
रूबरू ए दुनिया रख़ दिया है ।
हर आशिक की यादों में,
मुमताज को जिंदा कर दिया है।।।।
#डॉ.वासीफ काजी
परिचय : इंदौर में इकबाल कालोनी में निवासरत डॉ. वासीफ पिता स्व.बदरुद्दीन काजी ने हिन्दी में स्नातकोत्तर किया है,साथ ही आपकी हिंदी काव्य एवं कहानी की वर्त्तमान सिनेमा में प्रासंगिकता विषय में शोध कार्य (पी.एच.डी.) पूर्ण किया है | और अँग्रेजी साहित्य में भी एमए किया हुआ है। आप वर्तमान में कालेज में बतौर व्याख्याता कार्यरत हैं। आप स्वतंत्र लेखन के ज़रिए निरंतर सक्रिय हैं।
Post Views:
817
Tue Feb 27 , 2018
माँ, मैं कुछ कह रही हूँ, क्या ,तुम सुन रही हो ? […]