Read Time23 Second
यूँ तो कोई काम नहीं था,
फिर भी तो आराम नहीं था।
तन की ही कीमत ज़्यादा थी,
मन का कोई दाम नहीं था।
उसने जितना नाम कमाया,
जितना उसका नाम नहीं था।
अपने घर से अच्छा जग में,
कोई और मुक़ाम नहीं था।
सोच-इरादे लाखों सारे ,
बस उनका अंजाम नहीं था।
Post Views:
819
अपने घर से अच्छा जग में
और कोई मुकाम नहीं था।
बहुत खूब
उम्दा लेखन
अपने घर से अच्छा जग में,
कोई और मुक़ाम नहीं था।
Badhiya