
बालसभा में बच्चों ने दी उम्दा प्रस्तुतियां,प्रतिभागी बच्चे हुए सम्मानित
पढ़ें-लिखें,आगे-बढ़ें छू लें आसां ऐसे पंख लगा दो….
नागदा (धार ) – बचपन के दिन कितने हसीन.. कई सीख देते बचपन के दिन ..ऊंच-नीच हम ,कुछ न जाने..हम तो सबको अपना मानें जैसी काव्य पंक्तियों से बालसभा में फैजान शाह,माही वर्मा, शुभम बोडाना, राधिका बोडाना ने बचपन की मुस्कान को पंख देकर बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला । गुरुवार को शासकीय नवीन प्रावि नयापुरा माकनी में आयोजित बाल मेले ,बालसभा का शुभारंभ बाल केबिनेट प्रधानमंत्री मंत्री फैजान शाह,शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष माणक राठौड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू ” चाचाजी ” के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया । बाल मेले में बच्चों व पालकों ने भेल-पूरी,कुरकुरे, गोली,चाकलेट, मलाई बर्फी,इमली कटोरी ,बुड्ढी के बाल पॉपकॉर्न एवं बाल गोपाल चॉट चौपाटी का खूब आनंद लिया और जमकर खरीदारी की । बाल मेले में अधिकतर बच्चे ने शून्य निवेश आधारित अपने हाथों से कबाड़ से जुगाड़ की तर्ज पर खाद्य सामग्री व कागज के खिलौनों का निर्माण कर लाएं व अच्छी आमदानी की । जैसे छात्र सूरज डाबी ने अनुपयोगी कागज , लकडी से नाव,हवाईजहाज,खरगोश,धनुष, पतंग का निर्माण किया जो मेले में आर्कषण का केंद्र बना इसने कुल 32 रुपए के कागज के खिलौनों बेचें । ऐसा ही निर्माण रोशन राठौड़, देव बोडाना, माही वर्मा ने भी किया । बाल मेले सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले छात्र रोशन राठौड़, प्रथम ,छात्रा माही वर्मा,आयुषी बोडाना द्वितीय व सूरज डाबी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा सभी प्रतिभागियों को जिन्हें मुख्य अतिथि बाल केबिनेट प्रधानमंत्री मंत्री फैजान शाह,शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष माणक राठौड़, पंच सोनीबाई राठौड़ ने शील्ड, कापी,पेन देकर सम्मानित किया ।
आयोजन में शिक्षकों ने भी अपने कर्त्तव्य पथ व सत्यनिष्ठा की शपथ ली । प्रधानाध्यापक गोपाल कौशल ने नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।
आंगनवाड़ी क्रमांक -1 नयापुरा माकनी में भी कार्यकर्ता कलावती कायत के मार्गदर्शन में बच्चों ने बाल गोपाल चाट चौपाटी का स्टाल लगाकर बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । संचालन छात्र शुभम बोडाना ने किया आभार छात्रा शानू शाह ने माना ।