Read Time52 Second
पूछिए मत क्या बवाल मचा रखा है
जाने उसने ज़बाँ पे क्या छुपा रखा है
इस माहौल में ख़ामोश रहना अच्छा
बहस को जाने क्या मुद्दआ उठा रखा है
तमाम उम्र जिस मुल्क से प्यार किया
फ़िक्र है मुझे अजनबियों ने डरा रखा है
आसार नहीं कोई दिखता सुधरने का
इन हालातों की चिंता ने सता रखा है
नहीं पता किस मोड़ पे नज़ारे अच्छे हों
हम ने देखा चोरों ने पेट भर खा रखा है
कहाँ तक पहुँचे निगाह होश भी न रहा
हम चुप और मुद्दई ने घर सजा रखा है
कब तक रहेगा ये मौसम इस सफ़र में
‘राहत’ हम जैसों ने वतन बचा रखा है
#डॉ. रूपेश जैन ‘राहत’
Post Views:
566