Read Time1 Minute, 39 Second
हरियाणा |
हरियाणा की राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अर्णव कलश एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित ऑनलाइन सप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता 19 जून को चैनपुर सिवान बिहार के युवा कवि को उनकी काव्य श्रेष्ठता के आधार पर संस्था के संयोजक नवल पाल प्रभाकर जी ने पूरे भारत के 46 कवियों को हिंदी साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया जिसमें बिहार की एकमात्र कवि रुपेश कुमार को भी “हिंदी साहित्य श्री सम्मान” से सम्मानित किया गया इससे पहले भी उनको विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सम्मान मिल चुका है यहां तक की भोजपुरी भाषा में भी उनको सम्मान मिल चुका है हाल ही में उनको भोजपुरी भाषा के लिए काव्य गौरव सम्मान संगम साहित्य संस्थान इंदौर से तथा आंचलिक भाषा साहित्य संस्थान से फणीश्वर नाथ रेणु आंचलिक भाषा साहित्य सम्मान हरियाणा से भी नवाजा गया है तथा साहित्य किरण मंच दिल्ली के द्वारा भी इनको सम्मान के लिए चुना गया है ! इनकी उपलब्धि पर इनके यहां काफी खुशियों का माहौल है !