बिन बुलाये मेहमान

1 0
Read Time2 Minute, 6 Second

घर की खुली खिडकियों से
ना जाने क्यूँ आ जाते हैं
ये बिन बुलाये मेहमान
कभी उत्सुकता से मुझे देखते हैं
तो कभी अपनी व्यस्तताओं में उलझ जाते हैं
कभी अपने पंखों को फडफडाते हैं
जैसे कर रहे हो अपने पे ही गुमान
ना जाने क्यूँ आ जाते हैं
ये बिन बुलाये मेहमान
तिनका –तिनका बीनकर लाते हैं
मेरे घर के कोने में , अपना आशियाँ बनाते हैं
सजोते हैं अपने सपनों को
देकर एक नवजीवन को आकार
जमाते हैं अधिकार अपना मेरे ही घर के कोने में
फिर दिखाते हैं मुझको ही आँखें ,मारकर चोंच अपनी
जैसे कभी थी ही नहीं मेरी उनसे कोई जान-पहचान
ना जाने क्यूँ आ जाते हैं
ये बिन बुलाये मेहमान
समय बीतता जाता है , और कर लेती हूँ मैं अपनी हार स्वीकार
बस मौन प्रतिमा सी देखती रहती हूँ
उन नन्हे परिंदों की फुद्कनें और उड़ान
लेकिन अचानक उड़ जाते हैं कहीं खुले आसमान में
मेरी बेचैन नज़रें तलाशती हैं उन्हें
देखती हूँ झुण्ड परिंदों के तो सोचती हूँ की पुकार लूँ उन्हें
पर कैसे पुकारूं? उन्होंने तो कभी बताया ही नहीं अपना नाम
ना जाने क्यूँ चले आते हैं
ये बिन बुलाये मेहमान
जाना ही था तो क्यूँ आये थे
मिटाने मेरी खामोशियों के निशान
क्यूँ चले गए और कर गए
मेरे घर को वीरान
अब देतीं हूँ तसल्ली दिल को कि
फिर से आएगा बसंत ,तो फिर से आयेंगे मेरे आँगन में
बढ़ाएंगे मेरे घर की रौनक , करेंगे फिर से वही गुमान
अब हर पल बस यही सोचती हूँ किमह
कब आयेंगे मेरे वो मनचाहे मेहमान
मेरे मनचाहे मेहमान ..

रिंकल शर्मा

matruadmin

Next Post

मियां बीबी की खटपट

Mon Jun 28 , 2021
तेरी याद आई,तेरे जाने के बाद, तुझे ढूंढा मैंने,तुझे जाने के बाद। लौट आओ अपने घर पर जल्द, कभी न लड़ेंगे,तेरे आने के बाद।। जरा सी बात पर घर छोड़ा न करो, हर बात का बतंगड़ बनाया न करो। होती रहती हैं मियां बीबी मे ऐसी बाते, इस तरह से […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।