नज़र में हो कोई मुश्क़िल ज़माने की ग़ज़ल कहना, बहुत घबरा रहा हो दिल ज़माने की ग़ज़ल कहना। ——————— हमारी भूख के किस्से तुम्हारे इश्तिहारों में, तुम्हें लगने लगें बोझिल ज़माने की ग़ज़ल कहना। ——————— नज़र में दूर तक केवल समुंदर ही समुंदर हो, दिखाई दे नहीं साहिल ज़माने की […]