अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक कृति पुरस्कार, वर्ष 2022 एवं वर्ष 2023 के पुरस्कारों की घोषणा

0 0
Read Time13 Minute, 41 Second

भोपाल। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक कृति पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2022 एवं कैलेण्डर वर्ष 2023 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। अखिल भारतीय प्रति पुरस्कार रुपये 1,00,000/- (रुपये एक लाख) एवं प्रादेशिक प्रति पुरस्कार रुपये 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार) के साथ शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति के साथ रचनाकारों को अलंकृत किया जाता है।
साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने बताया कि कुछ पुरस्कारों हेतु दो श्रेष्ठ कृतियों को संयुक्त रूप से जूरी द्वारा चयनित किया गया है।

पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2022 हेतु चयनित पुस्तकें एवं कृतिकार का नाम
अखिल भारतीय पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2022: 1. अखिल भारतीय पं. माखनलाल चतुर्वेदी (निबंध) प्रो. खेमसिंह डहेरिया, भोपाल की कृति ‘अमृतमयी माँ नर्मदा’ एवं पं. रामजी तिवारी ‘भाई जी’, लखनऊ की कृति ‘रामायण की नारियाँ’, 2. अखिल भारतीय गजानन माधव मुक्तिबोध (कहानी) डॉ. फकीरचंद शुक्ला, पंजाब की कृति ‘धूप-छाँव’, 3. अखिल भारतीय राजा वीरसिंह देव (उपन्यास) श्री राजेन्द्र मोहन शर्मा, जयपुर की कृति ‘महात्मा विदुर’, 4. अखिल भारतीय आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (आलोचना) प्रो. अरुण कुमार भगत, पटना की कृति ‘पत्राकारिता सर्जनात्मक लेखन और रचना-प्रक्रिया’ एवं डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय, मुंबई की कृति ‘जयशंकर प्रसाद महानता के आयाम’, 5. अखिल भारतीय पं. भवानी प्रसाद मिश्र (गीत एवं हिन्दी गजल) नमिता राकेश, हरियाणा की कृति ‘तेरे ख्यालों में’, 6. अखिल भारतीय अटल बिहारी वाजपेयी (कविता) श्री प्रवीण गुगनानी, बैतूल की कृति ‘स्वप्न ही तो है कविता’ एवं डॉ. रामनिवास ‘मानव’, हरियाणा की कृति ‘शहर के बीचों-बीच’, 7. अखिल भारतीय कुबेरनाथ राय (ललित निबंध) डॉ. श्यामसुंदर दुबे, हटा-दमोह की कृति ‘मन की हथेली पर’, 8. अखिल भारतीय विष्णु प्रभाकर (आत्मकथा-जीवनी) श्री सुशील दोशी, इंदौर की कृति ‘आँखों देखा हाल’, 9. अखिल भारतीय निर्मल वर्मा (संस्मरण) श्री सुरेश बाबू मिश्रा, बरेली की कृति ‘जिनका यश फैला अम्बर तक’, 10. अखिल भारतीय महादेवी वर्मा (रेखाचित्र) श्री अशोक जमनानी, नर्मदापुरम की कृति ‘मेरे स्पिक मैके दिन’, 11. अखिल भारतीय प्रो. विष्णुकांत शास्त्राी (यात्रा-वृत्तांत) डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव, इंदौर की कृति ‘सौंदर्य लोक में’, 12. अखिल भारतीय भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (अनुवाद) मीना नवीन, अम्बाला की कृति ‘जर्जर दीवारें’ एवं पं. कमल किशोर दुबे, भोपाल की कृति ‘चाणक्य नीति दोहावली’, 13. अखिल भारतीय नारद मुनि (फेसबुक/ब्लाग/नेट) शोभा जैन, इंदौर एवं पवन मकवाना, इंदौर को दिया गया है।
प्रादेशिक पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2022: 1. प्रादेशिक वृन्दावन लाल वर्मा (उपन्यास) वन्दना सोनी ‘विनम्र’, जबलपुर की कृति ‘विडम्बना’ एवं श्री बलराम धाकड़, भोपाल की कृति ‘रानी कमलापति’, 2. प्रादेशिक सुभद्रा कुमारी चौहान (कहानी) डॉ. गीता शर्मा, इंदौर की कृति ‘मुड़ के देखो मुझे’, 3. प्रादेशिक श्रीकृष्ण सरल (कविता) दामिनी सिंह ठाकुर, इंदौर की कृति ‘तिश्नगी’, 4. प्रादेशिक आचार्य नंददुलारे वाजपेयी (आलोचना) डॉ. आशीष भारती, भोपाल की कृति ‘पर्यावरण और भारतीय संस्कृति’, 5. प्रादेशिक हरिकृष्ण प्रेमी (नाटक) श्री संजय मेहता, भोपाल की कृति ‘मरघटा खुला है’, 6. प्रादेशिक राजेन्द्र अनुरागी (डायरी) इंदु पाराशर, इंदौर की कृति ‘मेरी डायरी: रिश्ते मोती हो गए’, 7. प्रादेशिक पं. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ (प्रदेश के लेखक की पहली कृति) श्री विनय उपाध्याय, भोपाल की कृति ‘सफ़ह पर आवाज़’ एवं श्री स्नेह पीयूष, मुरैना की कृति ‘इतना तुम मय होकर’, 8. प्रादेशिक ईसुरी (लोकभाषा विषयक) डॉ. सुमन चौरे, भोपाल की कृति ‘निमाड़ का सांस्कृतिक लोक’, 9. प्रादेशिक हरिकृष्ण देवसरे (बाल साहित्य) श्री पुरुषोत्तम तिवारी ‘साहित्यार्थी’, भोपाल की कृति ‘हम धरती के फूल’ एवं श्री पाणि पंकज पाण्डेय, सिंगरौली की कृति ‘बाल रामायण’, 10. प्रादेशिक नरेश मेहता (संवाद, पटकथा लेखन) श्री विनोद नागर, भोपाल की कृति ‘सिने सरोकार’, 11. प्रादेशिक जैनेन्द्र कुमार ‘जैन’ (लघुकथा) डॉ. योगेन्द्रनाथ शुक्ल, इंदौर की कृति ‘लघुकथाओं का ख़ज़ाना’ एवं श्री अशोक कुमार धमेंनियाँ ‘अशोक’, भोपाल की कृति ‘ऋषि रेणु’, 12. प्रादेशिक सेठ गोविन्द दास (एकांकी) परी जोशी, भोपाल की कृति ‘राम’, 13. प्रादेशिक शरद जोशी (व्यंग्य) श्री प्रकाश शर्मा, भोपाल की कृति ‘वामपंथ के पाँव पीछे’, 14. प्रादेशिक वीरेन्द्र मिश्र (गीत) डॉ. प्रार्थना पण्डित, भोपाल की कृति ‘एक गीत ज़िंदगी’ एवं श्री प्रभु त्रिवेदी, इंदौर की कृति ‘एक अकेला दीप’, 15. प्रादेशिक दुष्यंत कुमार (ग़ज़ल) श्री दुर्गेश नन्दन शर्मा, हरदा की कृति ‘देखना एक दिन…’ को दिया गया है।

पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2023 हेतु चयनित पुस्तकें एवं कृतिकार का नाम
अखिल भारतीय पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2023: 1. अखिल भारतीय पं. माखनलाल चतुर्वेदी (निबंध) डॉ. विवेक चौरसिया, उज्जैन की कृति ‘राम रसायन मोरे पासा’, 2. अखिल भारतीय गजानन माधव मुक्तिबोध (कहानी) श्री पंकज शर्मा, नोएडा की कृति ‘खिड़कियाँ’ एवं रोचिका अरुण शर्मा, चेन्नई की कृति ‘मन केसरिया रंग दो जी’, 3. अखिल भारतीय राजा वीरसिंह देव (उपन्यास) श्री दयानंद पांडेय, लखनऊ की कृति ‘विपश्यना में प्रेम’, 4. अखिल भारतीय आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (आलोचना) डॉ. राजेश कुमार व्यास, जयपुर की कृति ‘कलाओं की अंतर्दृष्टि’ एवं प्रो. नन्द किशोर पांडेय, जयपुर की कृति ‘भारत बोध और भक्ति कविता’, 5. अखिल भारतीय पं. भवानी प्रसाद मिश्र (गीत एवं हिन्दी गजल) सोनी सुगंधा, जमशेदपुर की कृति ‘आसमान का आँगन’, 6. अखिल भारतीय अटल बिहारी वाजपेयी (कविता), डॉ. विजयानन्द, प्रयागराज की कृति ‘कोरोना तथा अन्य सामयिक कविताएँ’ एवं योगिता चौरसिया ‘प्रेमा’, मण्डला की कृति ‘छंद कलश’, 7. अखिल भारतीय कुबेरनाथ राय (ललित निबंध) डॉ. राजरानी शर्मा, ग्वालियर की कृति ‘आखर-आखर मोरपंख’, 8. अखिल भारतीय विष्णु प्रभाकर (आत्मकथा-जीवनी) डॉ. अमिता खरे, ग्वालियर की कृति ‘श्री चैतन्य महाप्रभु: सनातन कल्पवृक्ष’, 9. अखिल भारतीय निर्मल वर्मा (संस्मरण) डॉ. सतीश चतुर्वेदी ‘शाकुन्तल’, गुना की कृति ‘पुनरपि’ एवं डॉ. हेमंत कुमार पारीक, भोपाल की कृति ‘धूप छांव के घेरे’, 10. अखिल भारतीय महादेवी वर्मा (रेखाचित्र) श्री अंजीव अंजुम, मथुरा की कृति ‘मन चौखट के बंदनवार’, 11. अखिल भारतीय प्रो. विष्णुकांत शास्त्राी (यात्रा-वृत्तांत) श्री अनिल शर्मा, भोपाल की कृति ‘कुछ याद रहा कुछ भूल गया’, 12. अखिल भारतीय भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (अनुवाद) पं. पूरन चन्द्र शर्मा, दतिया की कृति ‘अध्यात्म गीता’, 13. अखिल भारतीय नारद मुनि (फेसबुक/ब्लाग/नेट) श्री अमन व्यास, इंदौर एवं श्री संदीप सृजन, उज्जैन को दिया गया है।
प्रादेशिक पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2022: 1. प्रादेशिक वृन्दावन लाल वर्मा (उपन्यास) श्री अमिताभ बुधौलिया, भोपाल की कृति ‘कड़कनाथ’, 2. प्रादेशिक सुभद्रा कुमारी चौहान (कहानी) डॉ. विवेक द्विवेदी, रीवा की कृति ‘अलविदा कावेरी’, 3. प्रादेशिक श्रीकृष्ण सरल (कविता) डॉ. वसुधा गाडगिल, इंदौर की कृति ‘सूरजमुखी’ एवं रुचि बाजपेई शर्मा, खंडवा की कृति ‘सेमल’, 4. प्रादेशिक आचार्य नंददुलारे वाजपेयी (आलोचना) डॉ. कीर्ति काले, ग्वालियर की कृति ‘किस्से कवि सम्मेलनों के’, 5. प्रादेशिक हरिकृष्ण प्रेमी (नाटक) जया सरकार, इंदौर की कृति ‘संभावनाओं को संभव करने के प्रयास में’, 6. प्रादेशिक राजेन्द्र अनुरागी (डायरी) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह कुशवाह, ग्वालियर की कृति ‘कोरोना डायरी’, 7. प्रादेशिक पं. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ (प्रदेश के लेखक की पहली कृति) डॉ. वर्षा महेश ‘गरिमा’, इंदौर की कृति ‘क्षितिज की ओर’, 8. प्रादेशिक ईसुरी (लोकभाषा विषयक) श्री विनोद मिश्र सुरमणि, दतिया की कृति ‘दतिया धाम वृंदावन’, 9. प्रादेशिक हरिकृष्ण देवसरे (बाल साहित्य) माधुरी व्यास ‘नवपमा’, इंदौर की कृति ‘एक पाती नाम तुम्हारे’, 10. प्रादेशिक नरेश मेहता (संवाद, पटकथा लेखन) शशि पुरवार, इंदौर की कृति ‘नमक जिंदगी का’, 11. प्रादेशिक जैनेन्द्र कुमार ‘जैन’ (लघुकथा) रश्मि चौधरी, इंदौर की कृति ‘संवेदनाओं का स्पर्श’ एवं डॉ. प्रमोद जैन, रीवा की कृति ‘सेल्फी’, 12. प्रादेशिक सेठ गोविन्द दास (एकांकी) श्री प्रमोद त्रिवेदी ‘पुष्प’, राजपुर की कृति ‘ईश्वर की जागीर’, 13. प्रादेशिक शरद जोशी (व्यंग्य) श्री सुरेश मिश्र ‘विचित्र’, जबलपुर की कृति ‘हम तो बोलेंगे’ एवं श्री शैलेन्द्र व्यास, उज्जैन की कृति ‘हास्याक्सीजन’, 14. प्रादेशिक वीरेन्द्र मिश्र (गीत) डॉ. ओम प्रकाश मिश्र व्यथित, रीवा की कृति ‘मेरा परिचय मेरी कविता’, 15. प्रादेशिक दुष्यंत कुमार (ग़ज़ल) श्री प्रहलाद भक्त, मुरैना की कृति ‘समय की तस्वीर’ को दिया गया है।

matruadmin

Next Post

साहित्य अकादमी द्वारा म. प्र. के 80 लेखकों को मिलेगा अनुदान, प्रदेश की छः बोलियों के साहित्यिक कृति के पुरस्कार भी घोषित

Mon Dec 23 , 2024
भोपाल। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2022 एवं कैलेण्डर वर्ष 2023 हेतु प्रदेश के लेखक की प्रथम कृति के प्रकाशनार्थ श्रेष्ठ पाण्डुलिपियों की घोषणा कर दी है। प्रति पाण्डुलिपि रुपये 20,000/- (रुपये बीस हजार) की सहायता अनुदान प्रतिवर्ष कुल 40 पाण्डुलिपियों को […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।