इन्दौर। हिन्दी भाषा की सेवा एवं प्रसार के लिए कार्यरत मातृभाषा उन्नयन संस्थान की सतत् हिन्दी सेवा एवं अनुपम कार्यों के लिए वामा साहित्य मंच द्वारा रविवार को संस्थान को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे की अध्यक्षता में वामा की अध्यक्ष इंदु पाराशर एवं सहसचिव स्मृति आदित्य द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान ग्रहण संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता व भावना शर्मा ने किया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने कहा कि ‘यह सम्मान संस्थान के समस्त सदस्यों एवं हिन्दीयोद्धाओं के अतुलनीय श्रम को समर्पित है।’
संस्थान को प्राप्त हुए सम्मान पर डॉ. नीना जोशी, गणतंत्र ओजस्वी, शिखा जैन, प्रेम मंगल, सपन जैन काकड़ीवाला सहित अमित मौलिक, नरेंद्रपाल जैन, श्रीमनन्नारायन चारी विराट, मणिमाला शर्मा, अलका भार्गव, कीर्ति मेहता, शीला चंदन, अनुपमा समाधिया, डॉ. सुनीता फड़नीस, ममता सक्सेना आदि ने संस्थान को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।