लाठी लिए,अपने पथ पर चले,
धोती लपेटे,बस आगे बढ़े
सादगी थी जिनकी पहचान,
अपने-आप को किया जिसने,
देश को कुर्बानl
अंग्रेंजों का किया,भारत से सफाया,
एक लाठी का असर,पूरे भारत में था छाया
गोल-सा चश्मा पहने,
अंग्रेजों को खदेड़ा जिसने
`बापू` कहता है पूरा जग जिनको,
आज़ादी दिलाई भारत को जिसनेl
रघुपति राघव राजा राम,
हर नोट पर,जिनका नाम
विदेश से लौट,देश को जगाया,
जो हमारे देश का `राष्ट्रपिता` कहलायाl
देशी नीति,देशी काम,
करो बहिष्कार विदेशी का
अपनाओ अपने देश का सामान,
नमक,सविनय अवज्ञा आंदोलन
देश को जिसने,दिया अपना तन-मनl
शत-शत नमन है उन्हें,
दंडवत प्रणाम
उनके जन्मदिवस पर,
उन्हें हर देशवासी का सलामll
#खुशबू कुमारी
परिचय:खुशबू कुमारी की जन्मतिथि-२० जनवरी १९९६ और जन्म स्थान-मैथन(धनबाद) हैl वर्तमान में आपका निवास एरिया न. ३ में मैथन डैम(धनबाद) के पास हैl झारखंड राज्य से सम्बन्ध रखने वाली खुशबू कुमारी ने
गणित विषय से स्नातक की पढ़ाई की हैl लिखना आपकी पसंद का काम हैl