मन की अभिव्यक्ति है शब्द,
तन की अनुभूति है शब्दl
बोली की मिठास है शब्द,
आपस में कभी खटास है शब्दl
गीता के उपदेश हैं शब्द,
सीता के संदेश हैं शब्दl
मीरा की भक्ति है शब्द,
कान्हा की शक्ति है शब्दl
जीवन का हर भाव है शब्द,
कभी धूप तो कभी छाँव है शब्दl
आँखों का काजल है शब्द,
बरसता हुआ बादल है शब्द ll
#सपना परिहार
परिचय : सपना परिहार की जन्मतिथि-२७ सितम्बर १९७४ और जन्म स्थान-ग्वालियर(मध्यप्रदेश) हैl आपका निवास शहर नागदा हैl एम.ए.(हिन्दी,इतिहास) तथा बी.एड. शिक्षित सपना परिहार का कार्यक्षेत्र अध्यापन(शिक्षिका) का हैl आपको सामाजिक क्षेत्र में कई संस्थाओं से जुड़ने का मौका मिला है l लेखन में आपकी विधा छंदमुक्त है,जबकि कई पत्र-पत्रिकाओं में गीत,ग़ज़ल,कहानी एवं लेख भी प्रकाशित हो चुके हैंl लेखन के लिए आप कई संस्थाओं तथा श्रेष्ठ कवियित्रि के सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं l अन्य उपलब्धि देखें तो आकाशवाणी (इंदौर) से रचनाओं का प्रसारण हुआ हैl आपके लेखन का उद्देश्य-मन के उदगारों को लोगों तक लेखनी से अभिव्यक्त करके पहुंचाना है।
बहुत ही सुंदर अभिव्यति ।