देशभक्त सारे आगे आओ,
देश के दुश्मन को मार भगाओ।
हम कद्र करते इंसान की,
सह सकते नहीं कभी,
जो समर्थक हो पाकिस्तान का।
जो है गद्दार देश का,
वो हमारा भाई नहीं,
भारत माँ की संतानों से
मेरी कोई लड़ाई नहीं।
भगतसिंह के देश को
तुम आज़ाद रहने दो,
बांटकर मिली जितनी
मिट्टी,हमें उसके हर कोनों में
वन्दे मातरम लगाने दो।
#बलराम कुमार भगत
परिचय: बलराम कुमार भगत की जन्मतिथि ५ अप्रैल १९९८ तथा जन्म स्थान- छातापुर (महद्दीपुर,बिहार) हैl स्नातक तक शिक्षित बलराम भगत का कार्यक्षेत्र-लेखन व पढ़ाई ही हैl आप बिहार के शहर पटना से हैं और सामाजिक सेवा के कार्यों में सक्रिय रहते हैंl हिन्दी भाषा में कविता एवं लघु कथा रचते हैंl ब्लॉग पर भी लिखते हैंl उत्कृष्ट कार्य हेतु विधायक द्वारा सम्मानित हैंl अन्य उपलब्धि में १२ वीं में महाविद्यालय में उच्च रहे हैंl लेखनी इनकी चाहत हैl