माई रे गोकुल का ग्वाला,
श्याम छवि माथे मुकुट मोर पंख विराजत
गले सोभे वैजन्ती माला,
माई रे गोकुल का ग्वालाl
जब पहन पियर पिताम्बर घूम,
गली-गली मनभावन खेल दिखाता
जड़ चेतन आनन्दित कर
दुष्टों को भी हर्षाता,
गोकुल का ग्वाला l
बाल सखा संग जब मिल,
दही माखन चोरी करता
लिपटा दही माखन निज मुख,
सुर नर मुनि ब्रह्मा भी मन मोहित करता
माई रे गोकुल का ग्वाला l
बैठ कदम के डारी जब-जब,
मुरली मधुर बजाता
गोपी,सखा सब दौड़ी आवे
चाहे राहन कितन भी हो बाधा,
माई रे गोकुल का ग्वाला l
शशि की पूनम छांवों में यमुना तट,
सखियां संग रास रचाता
निज रूप बदल है आता
माई रे गोकुल का ग्वाला…
परिचय : माधव कुमार झा दिल्ली के जहाँगीर पुरी में रहते हैं l आपकी जन्म तिथि २० अगस्त १९९२ तथा जन्म स्थान-गांव धेरूख पोस्ट बेनीपुर(बिहार) है l