Read Time3 Minute, 51 Second
दिल के दो टुकड़े होते ही
नहीं फूटने लगती
शब्दों की अविरल धारा
और न ही प्रेम के दो छंद
लिखते ही बन सका कवि कोई
जियो एक कायरों-सी ज़िन्दगी चुपचाप
मत करो प्रतिशोध किसी बात का
घुटते रहो भीतर तक
समेटो अंतर्मन में हर पीड़ा।
जीवन के सुन्दर स्वप्न को
तार-तार कर
भिगो डालो
पकते अहसासों की कलम से,
पुरानी डायरी के
चुनिंदा वाहियात पन्ने
फिर रोते हुए छुपा लो उन्हें
दुनिया की नज़र से
हाय! चोट न पहुंचे
किसी के ह्रदय को।
थक जाओगे जिस दिन
सबको सँभालते हुए,
उतार फेंकोगे ‘महात्मा’ का चोला
खिसिया जाओगे अपनी ही
निरर्थक परिभाषाओं से,
चीखोगे-चिल्लाओगे
कहीं कोने में दुबककर
थोड़े आँसू भी बहाओगे।
ठीक तब ही अचानक
टूटेगा सब्र का बाँध,
खिंचेगी हर शिरा-धमनी
छटपटाएंगी वर्षों से ज़ब्त
आलसी माँस-पेशियाँ भीं
भींचोगे मुट्ठी अपनी
फेंक आओगे उठाकर
दुनिया के सारे बेहूदा
नियम-कानून,
भरेगा साहस रगों में
न होगा मृत्यु-भय कहीं
एन उसी वक़्त
चीखते हुए बाहर आएगा
तुम्हारे अंदर का कवि।
#प्रीति जैन ‘अज्ञात’
परिचय : प्रीति जैन ‘अज्ञात’ का जन्म स्थान भिंड (म.प्र.)और वर्तमान निवास स्थान अहमदाबाद (गुजरात) है। आपकी शिक्षा -एमएससी (वनस्पति विज्ञान) है। लेखन के साथ ही स्वयं मासिक वेब पत्रिका की संस्थापक एवं संपादक हैं। ब्लॉगर और सामाजिक कार्यकर्ता के रूम में सक्रियता है तो काव्य संग्रह -मध्यांतर साहित करीब १० साझा काव्य-संग्रह(एहसासों की पंखुरियाँ, मुस्कुराहटें…अभी बाकी हैं, हार्ट स्ट्रिंग्स और इश्क़ा आदि ) आपकी उपलब्धि है। साझा संस्मरण संग्रह-यादों के दरीचे भी आपके नाम है। आपने सम्पादन भी किया है। विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पत्रिकाओं,समाचार पत्रों, वेब पत्रिकाओं तथा ब्लॉग्स में कविताएँ-आलेख प्रकाशित होते हैं। एक मासिक वेब पत्रिका में आप मुख्य संपादक (करीब १ साल ) रहीं हैं। तृतीय एवं चतुर्थ ‘दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ के लिए आपकी कविताएं चयनित एवं पुस्तक में प्रकाशित हुई हैं,तो विश्व पुस्तक मेला (दिल्ली में २०१६ और २०१७) में काव्यपाठ किया है। षष्ठम अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन(बैंकॉक ,थाईलैंड) में आलेख प्रस्तुति दी है। कई पुरस्कार पाए हैं जिनमें म.प्र पत्र-लेखक संघ द्वारा पुरस्कृत, ‘साहित्य-गौरव’ सम्मान,दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय सम्मान,सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर के लिए ‘परिकल्पना साहित्य सम्मान’ (थाईलैंड),गोण्डा से ‘साहित्य श्री’ सम्मान, हरियाणा से ‘शान-ए-भारत अवार्ड’ और ‘शब्द-शक्ति सम्मान प्रमुख है।
Post Views:
386
Fri Jul 21 , 2017
महाराष्ट्र का इक जनपद, औरंगाबाद प्रसिद्ध हुआ। वहाँ दौलताबाद देवगिरि, का द्विज शिव का सिद्ध हुआ। नाम सुकर्मा औ सुदेश के, थी कोई संतान नहीं। शिव भक्ति में लीन सदा थे, पर किन्चित अभिमान नहीं॥ वह सुदेश के ही कहने पर, बहन उसी की घुश्मा थी। ब्याह कर लिया […]