Read Time3 Minute, 18 Second
कुछ दिन पूर्व ही पढ़ा था किसी अखबार के पन्ने पर कि-एक दंपत्ति की शादी के बाद लगातार तीन बेटियां हुई और इस बार पिता को डर लग रहा था कि कहीं फिर से उसको एक बेटी और न…….
इसलिए पिता परीक्षण केन्द्र पहुंचा और पत्नी को डॉक्टर को दिखाता है,जिस पर डॉक्टर ने कहा-यह बेटी है। इतना सुनते ही पिता ने डॉक्टर को आदेश दिया,पर डॉक्टर ने बहुत मना किया। इस पर उस पिता ने पैसे का लालच दिया और बेटे की ख्वाहिश जताई l
इस बात पर वह बेटी क्या कह रही है अपने पिता से-एक बेटी की तरफ से…
मेरे बाबुल ये तुमने क्या कर दिया !
जन्म से पहले ही क्यों विदा कर दिया?
कोई हक न दिया,
कोई हक न लिया
मेरे आने का कर्जा अदा कर दिया,
मेरे बाबुल ये तुमने क्या कर दिया।
पालना न दिया,
प्यार भी न दिया
पंख लगने से पहले उड़ा क्यों दिया
मेरे बाबुल ये तुमने क्या कर दिया?
ऐसा लगता है तुमको खबर लग गई,
मां के आंचल में ही मेरी कबर बन गई
मेरे बाबुल ये तुमने क्या कर दिया?
मैं हूं बेटी तेरी,
तू पिता है मेरा
डोली उठने से पहले कफन क्यों दिया?
मेरे बाबुल ये तुमने क्या कर दिया
मुझको दो जिंदगी,
बनूंगी डॉक्टर बड़ी
जब तुम अपने कदम से चल नहीं पाओगे
तब मेरा हाथ तुमको ही काम आएगा।
क्यों मेरी जिंदगी का सौदा कर दिया,
मेरे बाबुल ये तुमने क्या कर दिया ?
रोग मन का है ये,
दूर कर लो इसे
बेटी,बेटों से कोई है कमतर नहीं,
मेरे बाबुल ये तुमने क्या कह दिया?
#हेमा श्रीवास्तव
परिचय :हेमा श्रीवास्तव ‘हेमा’ नाम से लिखने के अलावा प्रिय कार्य के रुप में अनाथ, गरीब व असहाय वर्ग की हरसंभव सेवा करती हैं। २७ वर्षीय हेमा का जन्म स्थान ग्राम खोचा( जिला इलाहाबाद) प्रयाग है। आप हिन्दी भाषा को कलम रुपी माध्यम बनाकर गद्य और पद्य विधा में लिखती हैं। गीत, ‘संस्मरण ‘निबंध’,लेख,कविता मुक्तक दोहा, रुबाई ‘ग़ज़ल’ और गीतिका रचती हैं। आपकी रचनाएं इलाहाबाद के स्थानीय अखबारों और ई-काव्य पत्रिकाओं में भी छपती हैं। एक सामूहिक काव्य-संग्रह में भी रचना प्रकाशन हुआ है।
ई-पत्रिका की सह संपादिका होकर पुरस्कार व सम्मान भी प्राप्त किए हैं। इसमें सारस्वत सम्मान खास है। लेखन के साथ ही गायन व चित्रकला में भी रुचि है।
Post Views:
655