
नई दिल्ली। हिन्दी महोत्सव 2025 के अंतर्गत मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ विहार में शुक्रवार को विद्या रत्न एवं भाषा सारथी सम्मान समारोह किया गया, जिसमें विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों को अलंकृत किया गया।

इस अवसर की शोभा बढ़ाने हेतु संस्थान की राष्ट्रीय सचिव सुश्री भावना शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नीलम झा ‘नील’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने सम्मानित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व सम्मान प्रदान किए।
श्रीमती नीलम झा ने बताया कि ‘कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में हिन्दी विषय में 90 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को विद्या रत्न सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, हिन्दी भाषा के संवर्धन एवं उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएँ श्रीमती अनीता पंत, श्रीमती वंदना पाण्डेय और श्रीमती पूनम कनौजिया को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया।’

सुश्री भावना शर्मा ने कहा कि ‘यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में मातृभाषा हिन्दी के प्रति अनुराग और गौरव की भावना जागृत करने का माध्यम बना, बल्कि उन शिक्षकों और प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन प्रदान करने का अवसर रहा, जिन्होंने भाषा के संरक्षण और संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।’
सम्मानित छात्र-छात्राओं में शामिल रहे- दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ विहार ग़ाज़ियाबाद के छात्रों में मानवी, देव चौहान, तनिश त्यागी, युवराज सिंह, अर्जुन जोशी, अथर्व सिंह, गर्व जैन, कुणाल महाजन, शादाब, शाश्वत सनाढ्य, शाश्वत सिंह, श्रेया रावत, शुभ शर्मा, तनिष्क पचौरी, तनिष्का गौर, अमन पांडे, एंजल सिन्हा, देव राणा, शिनाया डेढा, सृष्टि यादव, ताश्वी उपाध्याय, रेयांश डीलवाल, प्राप्ति यादव, अनुराग त्रिपाठी, सहज गेरा, ईशानवी सपरा, केशव शाह, कनिष्का जयंत, शगुन प्रसाद और लावण्या परिहार।

