गाँव-गाँव पहुँच रहा हस्ताक्षर बदलो अभियान

भीकनगाँव। मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा संचालित हस्ताक्षर बदलो अभियान कवि कृष्णपाल सिंह के नेतृत्व में गोराड़िया ग्राम स्थित ज्ञान सागर हाई स्कूल में पहुँचा। छात्रों ने अपने हस्ताक्षर अन्य भाषा से बदलकर हिन्दी में करने का निर्णय लिया।

कवि कृष्णपाल सिंह ने बताया कि ‘निमाड़ अंचल में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के आन्दोलन से प्रभावित हो कर विद्यालय के सैंकड़ों बच्चों ने अपने हस्ताक्षर हिन्दी में करने का प्रण लिया है। जब संस्थान तीस लाख लोगों के हस्ताक्षर बदलवा सकती है तो हम इस महायज्ञ में अपनी आहुति देने से पीछे क्यों हटें!’
विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, निमाड़ के कवि पारस बिरला, साहित्यकार डॉ. जगदीश चौरे आदि ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
