सम्मलेन में लिए डिजिटल हिन्दी पर 10 सूत्री रोडमैप के फैसले

0 0
Read Time3 Minute, 39 Second

m l gupta

हरियाणा के हिन्दी-हरियाणवी साहित्यकारों एवं लेखकों का महासम्मेलन  साहित्यिक सत्र के साथ हुआ l `नए दौर में हिन्दी: अभिव्यक्ति के विभिन्न आयाम`पर इसमें डिजिटल हिन्दी का 10 सूत्री रोडमैप के रुप में लिए गए फैसलों पर डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’ ने आभार व्यक्त किया हैl सम्मलेन में यूनिकोड फॉन्ट्स की  अनिवार्यता, हिन्दी में टाइपिंग के लिए इंस्क्रिप्ट कुंजीपटल  पर प्रशिक्षण, सभी कंप्यूटरों में हिन्दी  में काम करने के लिए यूनिकोड  का अनिवार्य प्रयोग सहित सभी कंप्यूटरों में हिन्दी में प्रूफ़िंग टूल्स को सक्रिय किया जाने पर सभी ने बात की है l  प्राथमिक शाला से ही छात्रों कोहिन्दी कंप्यूटिंग का प्रशिक्षण दिया जाने, हिन्दी  शिक्षकों के कंप्यूटर शिक्षण के लिए विशेष कार्यशालाएँ लगाने,हिन्दी में ई-शिक्षण और हिन्दी के ई-शिक्षण (साधन और साध्य के रूप में) कभी भी और कहीं भी शिक्षण  के आधार पर वर्चुअल कक्षाओं का आयोजन करने,  हिन्दी में विषय सामग्री के निर्माण के लिए सचिवालय में आधुनिक साधन-सामग्री के साथ हिन्दी अनुवादकों,संबंधित विषयों के विशेषज्ञों और कंप्यूटर विशेषज्ञों का विशेष कक्ष स्थापित किया जाने की भी बात रखी गईl   हिन्दी  में ई-प्रकाशन को सुगम बनाने के लिए और ई-पुस्तकों  के प्रकाशन से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा विकसित एमएस पब्लिशर जैसे सॉफ़्टवेयर का व्यापक उपयोग किया जाने की चर्चा भी हुईl  डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’ने बताया कि,भारतीय भाषाओं के प्रवाह की यही सही राह है।इस प्रकार के सुझाव व भाषा-प्रौद्योगिकी से जुड़े कई अन्य सुझाव दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भी मैंने रखे थे और कुछ को सम्मेलन ने स्वीकार भी किया था।  फिर क्या हुआ,पता नहीं । कई अन्य महत्वपूर्ण मंचों व प्राधिकारियों को भी ऐसे सुझाव भेजे गए थे,पर कुछ खास होता नहीं दिखा ।हरियाणा के हिन्दी  एवं हरियाणवी साहित्यकारों एवं लेखकों के महासम्मेलन द्वारा उक्त निर्णय लेना सराहनीय है, पर आवश्यक है कि ये निर्णय लागू हों । केवल निर्णय तक सीमित न रहें। भारतीय भाषाओं के प्रवाह की यही है सही राह । जिन महानुभावों ने पहल व प्रयास किए उन्हें बधाई ।

 साभार–डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शर संधान करो

Mon Mar 27 , 2017
उठो पार्थ, गांडीव उठाओ.. शर संधान करो। सम्मुख जो हैं, सिर्फ शत्रु हैं.. कोई सगा नहीं, अपमानित नारीत्व हुआ.. इनको कुछ लगा नहीं, ये आए हैं रण में केवल.. प्राणहरण करने, या तो तुझे मृत्यु देने.. या स्वंय वरण करने, सोचो मत.. ये पतित प्राण हैं, इनके प्राण हरो। सिर […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।