नई दिल्ली। कोरोना की भयावहता के तीन वर्षों बाद विश्व पुस्तक मेला का आयोजन हो रहा है। मेले में पुस्तक प्रेमियों का उत्साह अधिक रहा। पहले दिन भी हज़ारों पुस्तक प्रेमी मेले में शिरक़त कर किताबें ख़रीद रहे थे।
प्रगति मैदान, दिल्ली में आयोजित हो रहे विश्व पुस्तक मेला की थीम आज़ादी का अमृत महोत्सव है और मेहमान राष्ट्र फ़्रांस है।
इस विश्व पुस्तक मेला में इन्दौर के संस्मय प्रकाशन ने भी हिस्सेदारी ली है। संस्मय प्रकाशन के स्टॉल 325 पर शनिवार को दिल्ली के लेखक राजीव जायसवाल की पुस्तक ‘मेरा बचपन’ का विमोचन किया गया। विमोचन में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन, प्रबंधक भावना शर्मा, बरखा रस्तोगी इत्यादि मौजूद रहे। विमोचन उपरांत स्टॉल पर ‘गद्यांश’ आयोजित किया गया, जिसमें लेखकों ने अपनी पुस्तक के अंश का वाचन किया।