हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला म.प्र. देश का पहला राज्य
हिन्दी में ज्ञान का प्रकाश कार्यक्रम में शामिल होने इन्दौर से साहित्यकार रवाना
इन्दौर। मध्यप्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्य बन रहा है जहां चिकित्सा विज्ञान की शिक्षा राजभाषा हिन्दी में आरम्भ होने जा रही है। रविवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश’ कार्यक्रम में करेंगे पाठ्यक्रम की पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इस विमोचन समारोह में इन्दौर से हिन्दी साहित्यकारों का दल सम्मिलित होगा।
रविवार जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त व्यवस्थाओं के साथ अतिरिक्त कलेक्टर अभय बेडेकर व मनोहर सोमानी के माध्यम से इन्दौर के साहित्यकारों एवं हिन्दी प्रेमियों का दल श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति से भोपाल के लिए रवाना हुआ। इसमें वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी, प्रदीप नवीन, प्रभु त्रिवेदी, नेताजी मोहिते, राममूरत राही, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, मुकेश इन्दौरी, विजयसिंह चौहान, शिक्षाविद डॉ संगीता भरुका, माला ठाकुर, वंदना पुणतांबेकर, इन्दु पराशर, डॉ भरत भानु ओझा, अनिल भोजे, अशोक कोठारी, आशा मुंशी, वाणी जोशी आदि शामिल हुए।