साहित्य संगम संस्थान के योगशाला मंच के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 को प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रांतों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे, ज्ञातव्य हो कि योग दिवस पर यह आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी शुरूआती उद्बोधन में योगशाला साहित्य संगम संस्थान को नमन करते हुए योग अथवा प्राणायाम की एक से डेढ़ मिनट की वीडियो तैयार कर मुख्य मंच योगशाला मंच पर प्रेषित किया जाना है, ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजवीर सिंह मंत्र, विशिष्ट अतिथि डॉ मीना भट्ट सेवानिवृत्त न्यायाधीशा,छाया सक्सेना प्रभु कोषाध्यक्ष जबलपुर,जूली अग्रवाल योगगुरु, धर्मराज देशराज वरिष्ठ साहित्यकार सिहोर जबलपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष महासचिव कविराज तरुण लखनऊ, कार्यक्रम के शुभारंभ में मां वीणापाणि की मूर्ति स्थापना नवीन कुमार भट्ट संपादक योगसंगम रविवारीय,लता सगुण खरे बिलासपुर छत्तीसगढ़ व्याकरण अधीक्षिका, के करकमलों से दीप प्रज्वलन किया जायेगा, हरीश बिष्ट के द्वारा सरस्वती माता को माल्यार्पण करेंगे, इंदू शर्मा शचि तिनसुकिया असम योगशाला अधीक्षिका के द्वारा सरस्वती वंदना, बिलासपुर छत्तीसगढ़ गीत शाला की संचालिका सरोज सिंह ठाकुर के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मंचस्थ उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करेंगी।भवानी मंडी राजस्थान के राजेश कुमार शर्मा पुरोहित राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी , दिल्ली के युवा वरिष्ठ गजलकार कुमार रोहित रोज सह अध्यक्ष साहित्य संगम संस्थान के द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति का आभार व्यक्त किया जायेगा,कार्यक्रम का शुभारंभ 21/06/2021 को दोप 12 बजे से शाम 07 बजे तक किया जाना है जिसमें विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन उपरांत तीन से छ: बजे के बीच सभी प्रतिभागियों के द्वारा अपनी स्वयं वीडियो पटल पर प्रस्तुत करना है निर्धारित समय सीमा के बीच में आई हुई वीडियो चयन सूची में सम्मिलित होगी जबकि इससे इत्तर आई वीडियो प्रतियोगिता से बाहर होगी।चयन समिति के द्वारा चयन उपरांत प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को विशेष सम्मान व सम्मिलित प्रतिभागियों को सहभागिता सम्मान पत्र से सम्मानित किया जायेगा। संस्थान के ऐसे आयोजनों में सम्मिलित होने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ योगशाला मंच का सादर आभार।। निश्चित ही आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम नवागत प्रतिभावों की प्रतिभा को निखारेगा। योगशाला मंच की ओर से इंदू शर्मा शचि,जूली अग्रवाल, धर्मराज देशराज,नवीन कुमार भट्ट नीर ने इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए अभिवादन कर योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने की कामना की है,आप सबकी सहभागिता ही इस कार्यक्रम को सफलता प्रदान करेगी।
Read Time4 Minute, 22 Second
पसंदीदा साहित्य
-
March 21, 2017
कविता..
-
August 30, 2019
तुम चाँद के एकांत प्रेमी
-
June 29, 2019
सात जन्मों का बंधन
-
July 19, 2020
अगर छेद न होते घर की दीवारों में