0
0
Read Time36 Second
आओं मुनमुन
आओं गुनगुन
मिलकर खाएं
प्यारे जामुन ।।
आता जब जून
लाता संग जामुन ।
सबके मन भाते
खट्टे – मीठे जामुन ।।
इसके कई गुण
ध्यान से सुन ।
कैंसर,शुगर में
रामबाण जामुन ।।
पथरी,लीवर,खून
की गंदगी करें दूर ।
औषधीय गुणों से
भरपूर हैं जामुन ।।
गुठली के चूर्ण
से शुगर होय दूर ।
ज्यादा ऑक्सीजन
में शुमार हैं जामुन ।।
गोपाल कौशल
नागदा जिला धार
Post Views:
451